सिरसा: सोशल मीडिया पर ये खबरें खूब वायरल हो रही है कि अभय चौटाला भव्य बिश्नोई को समर्थन दे रहे हैं. जब इस पूरे मामले पर अभय चौटाला से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि ये झूठी खबर है और ऐसी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे. साथ ही चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत करेंगे.
दुष्यंत चौटाला पर साधा निशाना
इस मौके पर अभय चौटाला ने इशारों-इशारों में दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा और कहा कि इन्होंने पहले भी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की है. अब वो लोग हाशिये पर चले गए है यह उन्हीं का रचा षड्यंत्र है.