ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने किसानों को दिया 300 करोड़ का बोनस, प्लॉट होल्डर्स को 550 करोड़ की राहत - 300 CRORE BONUS TO FARMERS

300 Crore Bonus To Farmers: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि भेजी है.

Haryana Chief Minister Nayab Saini
Haryana Chief Minister Nayab Saini (Haryana Chief Minister Nayab Saini)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2024, 1:16 PM IST

चंडीगढ़: गुरु नानक देव के 555 वें प्रकाश पर्व पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के किसानों को तोहफा दिया है. उन्होंने 2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि भेजी है. उन्होंने कहा कि बची हुई तीसरी किस्त भी जल्द जारी होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी शुभारंभ किया.

सरकार की किसानों को सौगात: अब किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से खेती संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध होगी. इसके अलावा सीएम ने नायब सैनी ने विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस-2024) का भी शुभारंभ किया. जिससे प्लाटों से जुड़े विवादों का समाधान किया जाएगा. इससे 7000 हजार लोगों को लाभ होगा. पहले भी थोड़े समय के लिए इसे चलाया गया था, लेकिन अब इसे 6 महीने के लिए चलाया जाएगा.

300 करोड़ की किस्त जारी: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "हमने घोषणा की थी कि हम बोनस जारी करेंगे. इस बार बारिश कम हुई है. जिससे किसानों की उपज में कमी आई है. इसलिए हमने किसानों को ये बोनस भेजा है. हमने 300 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है. अवकाश के बाद सोमवार तक ये पैसा किसानों के खातों में पहुंच जाएगा. ये दूसरी किस्त थी. जल्द ही तीसरी किस्त भी जारी कर दी जाएगी."

मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का शुभारंभ: सीएम नायब सैनी ने कहा "हरियाणा में हर तीन साल बाद हमारे विभाग के अधिकारी मिट्टी की जांच करते हैं और किसानों को बताते हैं कि किसान की जमीन में क्या कमी है और उसे मिट्टी में कौन सी खाद को मिलाना चाहिए. ताकि किसान आवश्यकता के अनुसार ही खाद और दवाई डालें, कई बार किसान दूसरों देखकर गलत दवाई का इस्तेमाल भी कर लेते हैं. जिससे कैंसर जैसे रोग भी फैलाते हैं."

ये भी पढ़ें- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री बोलीं - हर गरीब को सरकारी अस्पतालों में मिलेगा बेहतर इलाज, पीएम की सौगात पर जताई खुशी

चंडीगढ़: गुरु नानक देव के 555 वें प्रकाश पर्व पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के किसानों को तोहफा दिया है. उन्होंने 2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि भेजी है. उन्होंने कहा कि बची हुई तीसरी किस्त भी जल्द जारी होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी शुभारंभ किया.

सरकार की किसानों को सौगात: अब किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से खेती संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध होगी. इसके अलावा सीएम ने नायब सैनी ने विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस-2024) का भी शुभारंभ किया. जिससे प्लाटों से जुड़े विवादों का समाधान किया जाएगा. इससे 7000 हजार लोगों को लाभ होगा. पहले भी थोड़े समय के लिए इसे चलाया गया था, लेकिन अब इसे 6 महीने के लिए चलाया जाएगा.

300 करोड़ की किस्त जारी: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "हमने घोषणा की थी कि हम बोनस जारी करेंगे. इस बार बारिश कम हुई है. जिससे किसानों की उपज में कमी आई है. इसलिए हमने किसानों को ये बोनस भेजा है. हमने 300 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है. अवकाश के बाद सोमवार तक ये पैसा किसानों के खातों में पहुंच जाएगा. ये दूसरी किस्त थी. जल्द ही तीसरी किस्त भी जारी कर दी जाएगी."

मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का शुभारंभ: सीएम नायब सैनी ने कहा "हरियाणा में हर तीन साल बाद हमारे विभाग के अधिकारी मिट्टी की जांच करते हैं और किसानों को बताते हैं कि किसान की जमीन में क्या कमी है और उसे मिट्टी में कौन सी खाद को मिलाना चाहिए. ताकि किसान आवश्यकता के अनुसार ही खाद और दवाई डालें, कई बार किसान दूसरों देखकर गलत दवाई का इस्तेमाल भी कर लेते हैं. जिससे कैंसर जैसे रोग भी फैलाते हैं."

ये भी पढ़ें- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री बोलीं - हर गरीब को सरकारी अस्पतालों में मिलेगा बेहतर इलाज, पीएम की सौगात पर जताई खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.