ETV Bharat / state

गुरुग्राम में पलटी गोतस्करों की गाड़ी, 1 की मौत, 6 घायलों को उपचार के बाद किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

पुलिस को देखर भागने की कोशिश करते समय गोत्सकरों की गाड़ी पलट गई. हादसे में एक तस्कर की मौत हो गई.

cattle smuggling in Gurugram
cattle smuggling in Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

गुरुग्राम: गुरुग्राम में पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे गौ-तस्करों की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलट गई. हादसे में एक गौ तस्कर की मौत भी हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल गौ तस्करों को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पलटी हुई गाड़ी में चार गाय बंधी हुई मिली. गौ वंशों को पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से गाड़ी में भरा हुआ था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस को देखकर भाग रहे थे तस्कर: पुलिस ने आरोपियों को पिकअप गाड़ी में गोवंशों को भरते हुए देख लिया. पुलिस को देखकर उन्होंने पिकअप को पचगांव-बिलासपुर की तरफ भगा लिया. पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. पचगांव चौक पर जाम होने के चलते जब पिकअप को भगाने के लिए रास्ता नहीं मिला तो चालक ने पिकअप को डिवाइडर पर चढ़ाकर गलत साइड से भागने की कोशिश की. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. पुलिस ने मौके पर सभी 6 गौ तस्करों को काबू कर लिया.

cattle smuggling in Gurugram (Etv Bharat)

एक गौ तस्कर की मौत: पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी नूंह और यूपी के बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस को गाड़ी के दबा एक गौतस्कर मृत अवस्था में मिला. जिसकी पहचान नूंह के बालाहेड़ी निवासी शहजाद के रूप में हुई. वहीं, पुलिस को पलटी हुई गाड़ी से चार गाय बंधी हुई मिली. जिनको पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से ठूस कर भरा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

आरोपियों पर कई केस दर्ज: वहीं, एएसआई संदीप का कहना है कि मृतक पर पांच केस दर्ज थे, जबकि पकड़े गए 6 आरोपियों पर 22 केस दर्ज हैं. वहीं, दो आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी में से चार गोवंश निकालकर गौशाला पहुंचा दिए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा, भी कई अन्य खुलासे होने के आसार है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! 'श्मशान घाट के रास्ते पर बिना परमिशन बनाया फ्लाईओवर', ग्रामीणों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में छात्र की बेरहमी से पिटाई, स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप, परिजनों ने पुलिस पर भी उठाए सवाल

गुरुग्राम: गुरुग्राम में पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे गौ-तस्करों की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलट गई. हादसे में एक गौ तस्कर की मौत भी हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल गौ तस्करों को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पलटी हुई गाड़ी में चार गाय बंधी हुई मिली. गौ वंशों को पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से गाड़ी में भरा हुआ था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस को देखकर भाग रहे थे तस्कर: पुलिस ने आरोपियों को पिकअप गाड़ी में गोवंशों को भरते हुए देख लिया. पुलिस को देखकर उन्होंने पिकअप को पचगांव-बिलासपुर की तरफ भगा लिया. पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. पचगांव चौक पर जाम होने के चलते जब पिकअप को भगाने के लिए रास्ता नहीं मिला तो चालक ने पिकअप को डिवाइडर पर चढ़ाकर गलत साइड से भागने की कोशिश की. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. पुलिस ने मौके पर सभी 6 गौ तस्करों को काबू कर लिया.

cattle smuggling in Gurugram (Etv Bharat)

एक गौ तस्कर की मौत: पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी नूंह और यूपी के बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस को गाड़ी के दबा एक गौतस्कर मृत अवस्था में मिला. जिसकी पहचान नूंह के बालाहेड़ी निवासी शहजाद के रूप में हुई. वहीं, पुलिस को पलटी हुई गाड़ी से चार गाय बंधी हुई मिली. जिनको पिकअप में गौ-तस्करों द्वारा बेरहमी से ठूस कर भरा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

आरोपियों पर कई केस दर्ज: वहीं, एएसआई संदीप का कहना है कि मृतक पर पांच केस दर्ज थे, जबकि पकड़े गए 6 आरोपियों पर 22 केस दर्ज हैं. वहीं, दो आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी में से चार गोवंश निकालकर गौशाला पहुंचा दिए हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा, भी कई अन्य खुलासे होने के आसार है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! 'श्मशान घाट के रास्ते पर बिना परमिशन बनाया फ्लाईओवर', ग्रामीणों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में छात्र की बेरहमी से पिटाई, स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप, परिजनों ने पुलिस पर भी उठाए सवाल

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.