सिरसा: जिला सिरसा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं. सिरसा जिला के 70 गांवों का चयन हॉटस्पॉट के रूप में किया गया. इन गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किए जा रहे हैं. दवाइयां भी घर-घर भेजी जा रही हैं.
लोगों को सैंपलिंग से परहेज करने की वजह से इन क्षेत्रों में साइलेंट डेथ के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री और उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हॉटस्पॉट चिन्हित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज का विरोध: हरियाणा में किसानों ने दो घंटे तक जाम रखे सभी हाईवे
नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि सिरसा जिला के 70 गांवों को हॉटस्पॉट के रूप में चयन किया गया है. इन गांवों में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ रहा है और डेथ भी बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण टेस्ट करवाने से बच रहे हैं, जिसका चलते केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
सिरसा में देरी के उपचार शुरू होने के मरीज के लंग्स भी प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही सीनियर सीटिजन में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है. इसे लेकर प्रशासन सतर्क है और बचाव के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. हॉटस्पॉट गांवों में पहले से स्थापित आइसोलेशन वार्ड को भी अपग्रेड किया जा रहा है. गांवों में दवाइयां का वितरण करवाया जा रहा है. सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़िए: शाहबाद: भाकियू ने जेजेपी विधायक रामकरण काला का फूंका पुतला
बताया जा रहा है कि इलाज के लिए आरएमपी डाक्टरों का सहयोग भी लिया जा रहा है, ताकि लक्षणों वाले मरीजों व उनके परिजनों को जागरूक किया जा सके और वे टेस्ट करवाकर खुद की जिंदगी तो बचाएं ही साथ ही दूसरों की जिंदगी को भी बचाएं.