सिरसा: जीव संरक्षण की दिशा में शहर में एक कवायद आरंभ हुई है जो इस बात की गवाह है कि लुप्त होते पक्षियों को पूर्ण संरक्षण दिया जाना जरूरी है. श्री जैनदत्त सूरी जैन संघ दादावाड़ी प्रबंधन की ओर से अनोखा पक्षी आशियाना और अस्पताल निर्माणाधीन है. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 141 प्रजातियों का संरक्षण किया जा सकेगा.
दिसंबर में बनकर तैयार होगा पक्षियों का आशियाना
पक्षियों के लिए बन रहा ये आशियाना दिसंबर 2019 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें पक्षियों का रैन बसेरा बनाने के साथ-साथ घायल पक्षियों के बेहतर इलाज का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दूसरी जगह शिफ्ट होगा गुरुग्राम का बर्ड हॉस्पिटल, DC ने नई जगह खोजने के निर्देश दिए
30 लाख की राशि से तैयार होगा पक्षियों का नया घर
प्रबंधकों का दावा है कि ये पक्षी आशियाना पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़ा बनाया जा रहा है. जिसको बनाने में लगभग 30 लाख की राशि खर्च होगी. स्कूल की अध्यापिका मीनू रानी ने बताया कि विलुप्त प्रजातियों को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
21 मंजिलों में 141 प्रजातियों का होगा संरक्षण
उन्होंने बताया कि ये 21 मंजिला भवन बनकर तैयार होना है इसमें 141 प्रजातियों को संरक्षण दिया जाएगा. साथ ही पक्षियों के खाने के लिए मक्का बाजरा उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर पक्षियों के रहने और उनके इलाज की भी सुविधा उपलब्ध होगी. साछ ही यहां पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा.