ETV Bharat / state

रोहतक: कोरोना के खतरे के बीच युवाओं ने किया इंदरगढ़ गांव को सील

लॉकडाउन की वजह से रोहतक के इंदरगढ़ गांव को भी पूरी तरह से सील कर दिया है. गांव के युवा नाका लगाकर दिन रात गांव के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं.

indergarh village seal due to lockdown
कोरोना के खतरे के बीच युवाओं ने किया इंदरगढ़ गांव को सील
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 6:03 PM IST

रोहतक: कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए देश में किया गया लॉकडाउन जारी है. इस वक्त लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर की अपेक्षा गांव के युवा कोरोना और लॉकडाउन को लेकर ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन की वजह से रोहतक के इंदरगढ़ गांव को भी पूरी तरह से सील कर दिया है. गांव के युवा नाका लगाकर दिन रात गांव के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं. युवाओं ने बताया कि कोरोना वायरस से गांव को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है, इसलिए बाहरी लोगों को गांव से दूर रखा जा रहा है.

कोरोना के खतरे के बीच युवाओं ने किया इंदरगढ़ गांव को सील

ये भी पढ़िए: कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेटर हरियाणा में कितने हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट

युवाओं ने बताया कि संदिग्ध शख्स को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. यही नहीं युवाओं ने अच्छी पहल करते हुए खुद पैसे इकट्ठा किए, उन पैसों से सैनिटाइजर और साबुन खरीदा. जिसके बाद अब गांव में आने वाले लोगों के हाथ धुलवा कर रही उन्हें गांव में एंट्री दी जा रही है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अप्रैल को सुबह नौ बजे तक (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1965 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

रोहतक: कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए देश में किया गया लॉकडाउन जारी है. इस वक्त लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर की अपेक्षा गांव के युवा कोरोना और लॉकडाउन को लेकर ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन की वजह से रोहतक के इंदरगढ़ गांव को भी पूरी तरह से सील कर दिया है. गांव के युवा नाका लगाकर दिन रात गांव के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं. युवाओं ने बताया कि कोरोना वायरस से गांव को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है, इसलिए बाहरी लोगों को गांव से दूर रखा जा रहा है.

कोरोना के खतरे के बीच युवाओं ने किया इंदरगढ़ गांव को सील

ये भी पढ़िए: कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेटर हरियाणा में कितने हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट

युवाओं ने बताया कि संदिग्ध शख्स को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. यही नहीं युवाओं ने अच्छी पहल करते हुए खुद पैसे इकट्ठा किए, उन पैसों से सैनिटाइजर और साबुन खरीदा. जिसके बाद अब गांव में आने वाले लोगों के हाथ धुलवा कर रही उन्हें गांव में एंट्री दी जा रही है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दो अप्रैल को सुबह नौ बजे तक (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 1965 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.