रोहतक: जलघर परिसर में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतक पुलिस ने 22 वर्षीय युवक की हत्या के 3 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को शुक्रवार को रोहतक अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि 1 मार्च को झज्जर चुंगी के नजदीक स्थित जलघर में युवक का शव पानी में बहता मिला. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक के दोनों पैर बंधे हुए थे. उसके माथे, सिर व शरीर पर चोट के कई निशान थे.
युवक की पहचान राजीव कॉलोनी रोहतक निवासी भारत के रूप में हुई थी. मृतक के पिता राकेश ने बताया कि 27 फरवरी की शाम को भारत घर से बाहर घूमने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में परिजनों ने भारत के लापता होने का मामला दर्ज करवाया. एसपी उदय सिंह मीना ने इस हत्याकांड की जांच के लिए शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह व अपराध जांच शाखा द्वितीय के इंचार्ज नवीन जाखड़ की अगुवाई में संयुक्त टीम का गठन किया.
जांच टीम ने इस हत्याकांड में शामिल रहे एकता कॉलोनी निवासी सुरेश उर्फ बच्ची, आजाद नगर निवासी गौरव व कमला नगर निवासी आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल चौथा आरोपी फिलहाल फरार है. इन सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. डीएसपी विवेक कुंडू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भारत अपने दोस्त के साथ झज्जर चुंगी के नजदीक स्थित जल घर परिसर में बैठकर शराब का सेवन कर रहा था. वहीं कुछ दूरी पर सुरेश उर्फ बच्ची, गौरव, आर्यन व अन्य युवक शराब पी रहे थे.
सुरेश की भारत के दोस्त के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही आ रही थी. भारत अपने दोस्त के साथ घर जाने लगा तो सुरेश, गौरव, आर्यन व अन्य एक युवक ने दोस्त के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी. भारत ने अपने दोस्त का बचाव किया तो भारत का दोस्त मौके से भाग गया, फिर उन चारों ने भारत के साथ मारपीट कर उसकी कमीज से पैर बांध दिए व भारत के पहने हुए जूतों के फीतों से हाथ बांध दिए. इसके बाद चारों युवकों ने मिलकर भारत के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भारत को पास बने जल घर मे फेंक दिया व मौके से फरार हो गए. डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी सुरेश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वो कई बार जेल जा चुका है.