रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में निजी अस्पताल में खून दान करने के बाद सोनीपत के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया. मृतक गोहाना के गांव मुढ़लाना का रहने वाला था. 30 वर्षीय मनीष मजदूरी करता था. वो अपने गांव की एक महिला को खून देने आया था.
मृतक के परिजनों ने बताया कि 23 अक्टूबर को मनीष अपने ही गांव की एक बीमार महिला को खून दान करने के लिए रोहतक के निजी अस्पताल पहुंचा था. खून दान करने के बाद जब वो वापस अपने गांव पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सोनीपत के खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई.
परिजनों ने रोहतक के निजी अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि मनीष की जान ब्लड बैंक स्टाफ की लापरवाही की वजह से गई है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रोहतक स्थित निजी अस्पताल के सामने शव को रोड पर रखकर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ की गिरफ्तारी की मांग की है.
रोहतक डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि उन्हें मृतक के परिजनों की तरफ से अस्पताल स्टाफ की लापरवाही की शिकायत मिली है. जिसकी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. मृतक मनीष शादीशुदा था और उसका 6 महीने का एक बेटा है. वह अपने ही गांव की बीमार महिला के लिए खून दान करने के लिए आया था.