रोहतक: सर्दियों के मौसम में भी पानी और बिजली की किल्लत को लेकर रोहतक की गढ़ी मोहल्ला में महिलाओं ने जाम लगा दिया. महिलाओं ने सरकार और प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को आश्वाशन देकर शांत किया.
'15 दिनों से नहीं मिल रही बिजली-पानी की सुविधा'
गढ़ी मोहल्ला वासियों का आरोप है पिछले 15 दिनों से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. यही नहीं पिछले कुछ दिनों से बिजली भी नहीं आ रही जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही. इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने रोड जाम कर दिया.
ये पढ़ें- समालखा की सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, मंडी बनी आवारा पशुओं का अड्डा
'आला अधिकारी भी नहीं कर रहे सुनवाई'
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वह समस्या से त्रस्त हैं और कई बार उन्होंने इस बारे में आला अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इसी वजह से मजबूरन आज उन्हें यह रोड जाम करना पड़ा है.