रोहतक: हरियाणा रोडवेज की बस में शादी समारोह में राजस्थान के कोटा जा रहे परिवार की महिला के बैग से सोने-चांदी के जेवरात, करीब 15 हजार रुपये व अन्य कागजात चोरी (theft in haryana roadways bus) हो गए. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. मूलरूप से रेवाड़ी के खंडोडा के रहने वाले दिनेश कुमार फिलहाल रोहतक के सूर्य नगर में किराए के मकान में रह रहे हैं. उनकी भतीजी की राजस्थान के कोटा में शादी है.
इस शादी समारोह में भाग लेने के लिए वे परिवार सहित शुक्रवार को रोहतक बस स्टैंड पहुंचे और फिर हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हो गए. यह बस जब राजीव गांधी खेल परिसर के नजदीक पहुंची तो दिनेश ने पत्नी का बैग देखा. बैग के अंदर सोने के झुमके, सोने की अंगूठी, चांदी के पायजेब, चांदी की चुटकी, करीब 15 हजार रुपये नकद, वोटर वार्ड और 2 पर्स चोरी हुए मिले. उसी समय बस को वहीं पर रूकवाया भी गया, लेकिन चोर के बारे में पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड
इसके बाद दिनेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है. रोडवेज बस में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इसी प्रकार एक दिन पहले भी पुराने बस स्टैंड के नजदीक 3 युवक महिला का पर्स चुरा ले गए थे. पर्स के अंदर सोने के जेवरात व 16 हजार रुपये नकद थे. दरअसल चोर रोडवेज बसों में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP