रोहतक: देश के प्रतिष्ठित यूपीएससी एग्जाम 2021 (UPSC Civil Service Result 2021) में हरियाणा के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रदेश के 13 होनहार अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसी एग्जाम में सफलता हासिल की हैं. इनमें 8 लड़कियां और 5 लड़के शामिल हैं. इनमे से एक नाम रोहतक के रहने वाला पुल्कित बल्हारा का भी है. पुल्कित ने एग्जाम में 65 वी रैंक हासिल की है. पुल्कित ने पहले ही प्रयास में इस एग्जाम में सफलता हासिल की है. पुल्कित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
मूलरूप से रोहतक के बहुअकबरपुर गांव के रहने वाले पुल्कित का परिवार इन दिनों रोहतक के सेक्टर 3 में रह रहा है. पुल्कित के पिता जसवंत बल्हारा फिजिक्स के ट्यूटर हैं जबकि उनकी मां संतोष सरकारी स्कूल में मैथ की टीचर हैं. पुल्कित की छोटी बहन ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. पुल्कित ने बताया कि उनके इस कामयाबी के पीछे उनकी फैमिली का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने हमेशा मुझे मोटिवेट किया जिसका नतीजा यह है कि आज मैं इस मुकाम को हासिल कर पाया हूं.
पुल्कित अपने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी के बारे बात करते हुए कहा कि बचपन से ही उनका सपना एक इंजीनियर बनना था. उन्होनें साल 2019 में आईआईटी मुंबई से पढ़ाई कंप्लीट की. इसके बाद उन्हें जगुआर कंपनी में प्लेसमेंट मिल गया. इसके बाद उन्हें अपने सीनियर्स से सिविल सर्विस के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी भी तैयारी शुरू कर दी.
पुल्कित ने बताया कि आईएएस का प्रोफाइल, मेरे काम का तरीका व मेरी पर्सनैलिटी से मेल खाता है. इसलिए सिविल सर्विस में आईएएस को चुना. ऐसा नहीं है कि बाकी सर्विसेज में मैं काम नहीं करना चाहता या नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर देने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि इस एग्जाम के लिए मैने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया.
उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता के लिए एक लक्ष्य निर्धारण जरूर होता है. सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि यह एक सामूहिक मेहनत होती है जिसमें परिवार अध्यापक-गण और दोस्तों का सहयोग होता है जो समय समय पर आपको मोटिवेट करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इस तैयारी के लिए सामान्य वक्त में ही की लेकिन जो भी समय यूपीएससी की तैयारी में लगा है वह क्वालिटी टाइम ही रहा.
ये भी पढ़ें-UPSC Civil Service Result 2021: बस ड्राइवर की बेटी ने पास की परीक्षा, घर में जश्न