ETV Bharat / state

हरियाणा खेल की दुनिया का चमकता सितारा, सरकार की खेल नीति है सबसे बढ़िया- केंद्रीय मंत्री - etv haryana latest news

रोहतक पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हरियाणा काे खेल की दुनिया का चमकता सितारा बताया है. (Sarbananda Sonawal on sports policy of haryana) सोनावाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हर प्रतियोगिता में देश के लिए सबसे ज्यादा पदक जीत रहे हैं और पूरी दुनिया में हरियाणा का डंका बजा रहा है.

Sarbananda Sonawal on sports policy of haryana
सर्बानंद सोनावाल ने कहा कि हरियाणा खेल की दुनिया का चमकता सितारा है.
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 5:34 PM IST

रोहतकः हर घर तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनावाल ने छोटू राम खेल (Sarbananda Sonawal visit rohtak) परिसर में प्रशिक्षण ले रहे बिहार और करनाल के खिलाड़ियों से मुलाकात की और देश के लिए पदक जीतने का आहवान किया. उन्होंने सब जूनियर विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूरज वशिष्ठ व रितिका को पदक भी पहनाए.

सोनोवाल ने इस अवसर कर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी खेल नीति सर्वश्रेष्ठ है. जिससे खिलाड़ियों को लाभ हो रहा है और वो देश के लिए पदक जीत रहे हैं. खेल नीति के अनुसार खिलाड़ियों को करोड़ो रुपयों की इनाम राशि दी जाती है और सरकारी नौकरी भी मिलती है. हरियाणा खेलों की दुनिया का चमकता सितारा है और हरयाणवी खिलाड़ियों पर पूरा देश (Haryana sports policy) गर्व करता है.

हरियाणा के खिलाड़ी हर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीत कर देश के लोगों को जश्न मनान का मौका देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे बिहार और करनाल के खिलाड़ियों से अपील की है कि वो देश का गौरव हैं और खेलों में तिरंगा लहराना उनकी जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के प्रयास कर (Top in Olympic Podium scheme in india) रहे हैं ताकि खिलाड़ी खेलों के माध्यम से पूरे विश्व में देश का नाम रोशन कर सकें. सर्बानंद ने कहा कि 2015 में जब वो खेल मंत्री थे तो ऑलंपिक में पदक जीतने के लिए टाॅप इन ऑलंपिक पोडियम यानि टाॅप स्कीम शुरू की गई थी. इस स्कीम के चलते पिछले ऑलंपिक में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए पदक जीते.

रोहतकः हर घर तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनावाल ने छोटू राम खेल (Sarbananda Sonawal visit rohtak) परिसर में प्रशिक्षण ले रहे बिहार और करनाल के खिलाड़ियों से मुलाकात की और देश के लिए पदक जीतने का आहवान किया. उन्होंने सब जूनियर विश्व चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूरज वशिष्ठ व रितिका को पदक भी पहनाए.

सोनोवाल ने इस अवसर कर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी खेल नीति सर्वश्रेष्ठ है. जिससे खिलाड़ियों को लाभ हो रहा है और वो देश के लिए पदक जीत रहे हैं. खेल नीति के अनुसार खिलाड़ियों को करोड़ो रुपयों की इनाम राशि दी जाती है और सरकारी नौकरी भी मिलती है. हरियाणा खेलों की दुनिया का चमकता सितारा है और हरयाणवी खिलाड़ियों पर पूरा देश (Haryana sports policy) गर्व करता है.

हरियाणा के खिलाड़ी हर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीत कर देश के लोगों को जश्न मनान का मौका देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे बिहार और करनाल के खिलाड़ियों से अपील की है कि वो देश का गौरव हैं और खेलों में तिरंगा लहराना उनकी जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के प्रयास कर (Top in Olympic Podium scheme in india) रहे हैं ताकि खिलाड़ी खेलों के माध्यम से पूरे विश्व में देश का नाम रोशन कर सकें. सर्बानंद ने कहा कि 2015 में जब वो खेल मंत्री थे तो ऑलंपिक में पदक जीतने के लिए टाॅप इन ऑलंपिक पोडियम यानि टाॅप स्कीम शुरू की गई थी. इस स्कीम के चलते पिछले ऑलंपिक में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए पदक जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.