रोहतक: महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में 7 स्टार इंद्रधनुष योजना पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा और रूस के बीच व्यापार और निवेश को लेकर कई MoU साइन
समारोह में कई मंत्री होंगे शामिल
7 स्टार इंद्रधनुष योजना पुरस्कार समारोह विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा. समारोह में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर,सांसद अरविंद शर्मा भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा BJP प्रभारी अनिल जैन का बयान, पार्टी इस रणनीति से हासिल करेगी 75 प्लस का टारगेट
गांवों को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गांव को 1 से लेकर 7 तक स्टार देकर रैंकिंग दी जाती है. इस योजना के तहत हर स्टार पर घनराशि देकर सरकार ग्राम पंचायत को सम्मानित करती है.