रोहतक: जिला पुलिस ने एक सड़क हादसे के मामले में करीब 35 साल से फरार चल रहे आरोपी ट्रक ड्राइवर पकड़ा (rohtak accident accused arrested after 35 years) है. मिली जानकारी के अनुसार सांपला पुलिस स्टेशन की टीम ने सड़क हादसे के मामले में करीब 35 साल से फरार चल रहे पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. ये सड़क हादसा वर्ष 1981 में हुआ था. आरोपी ट्रक ड्राइवर को सड़क हादसे के इस मामले में सजा हो चुकी है.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी कर रखा था. दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर के राईचाख गांव का सुखविंद्र 8 जनवरी 1981 को ट्रक लेकर पंजाब जा रहा था. नेशनल हाइवे नंबर 10 पर इस्माइला रेलवे फाटक के पास ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी थी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बावरिया डकैत गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार, 21 सालों से थी फरार
सांपला पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में सुखविंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए, 279, 337 के तहत केस दर्ज किया था. हादसे के बाद सुखविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन 12 सितंबर 1987 को कोर्ट ने उसे 2 साल की सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ सुखविंद्र ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
हाईकोर्ट ने इस मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन बाद में अपील खारिज हो गई. जिसके बाद सुखविंद्र फरार हो गया. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. सांपला पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अब 70 वर्षीय सुखविंद्र को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP