ETV Bharat / state

रोहतक: मार्केट टैक्स में वृद्धि के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, मंडी बंद करने की दी चेतावनी - रोहतक सब्जी मंडी व्यापारी लामबंद

हरियाणा सरकार सब्जी मंडी में फिर से टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है. इसमें 2 फीसदी टैक्स की बढ़ोतरी की गई है. इसके विरोध में सोमवार को रोहतक में हरियाणा के सभी सब्जी मंडी व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और सख्त चेतावनी दी.

traders protest against market tax in rohtak
traders protest against market tax in rohtak
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:16 PM IST

रोहतक: सब्जी मंडियों में मार्केट टैक्स लगाने के विरोध में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को पूरे हरियाणा के व्यापारी रोहतक की सब्जी मंडी में इकठ्ठे हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि सरकार ने मंडी में 8 साल बाद फिर से 2 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है.

व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर टैक्स नहीं हटाया गया तो व्यापारी सब्जी मंडियों को बंद कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस टैक्स का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और भविष्य में महंगाई भी बढ़ेगी. हरियाणा सब्जी मंडी संगठन के प्रधान राजेंद्र ठकराल का कहना है कि 8 साल पहले जो मार्केट टैक्स खत्म कर दिया गया था, इस सरकार ने दोबारा से 2 फीसदी मार्केट टैक्स लगा दिया.

मार्केट टैक्स में वृद्धि के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, देखें वीडियो

व्यापारियों ने सख्त लहजे में कहा है कि इस टैक्स को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के चलते आज उन्हें सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठानी पड़ रही है. ठकराल ने कहा कि वो सरकार के आला नेताओं से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन आज तक इस मामले में उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं करवाई गई.

ये भी पढ़ें- जाखल नपा चेयरमैन के ससुर का 52 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सरकार टैक्स लगाकर गलत कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट की घड़ी में सरकार को व्यापारियों को सम्मानित करना चाहिए, बजाय इसके सरकार ने टैक्स ही बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि इस टैक्स का सारा असर उपभोक्ता पर पड़ेगा और भविष्य में काफी महंगाई भी बढ़ेगी. इसलिए वे सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर यह 2 फीसदी टैक्स वापस नहीं लिया गया तो वह मंडियों को बंद कर देंगे.

रोहतक: सब्जी मंडियों में मार्केट टैक्स लगाने के विरोध में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को पूरे हरियाणा के व्यापारी रोहतक की सब्जी मंडी में इकठ्ठे हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि सरकार ने मंडी में 8 साल बाद फिर से 2 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है.

व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर टैक्स नहीं हटाया गया तो व्यापारी सब्जी मंडियों को बंद कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस टैक्स का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और भविष्य में महंगाई भी बढ़ेगी. हरियाणा सब्जी मंडी संगठन के प्रधान राजेंद्र ठकराल का कहना है कि 8 साल पहले जो मार्केट टैक्स खत्म कर दिया गया था, इस सरकार ने दोबारा से 2 फीसदी मार्केट टैक्स लगा दिया.

मार्केट टैक्स में वृद्धि के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, देखें वीडियो

व्यापारियों ने सख्त लहजे में कहा है कि इस टैक्स को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के चलते आज उन्हें सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठानी पड़ रही है. ठकराल ने कहा कि वो सरकार के आला नेताओं से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन आज तक इस मामले में उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं करवाई गई.

ये भी पढ़ें- जाखल नपा चेयरमैन के ससुर का 52 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सरकार टैक्स लगाकर गलत कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट की घड़ी में सरकार को व्यापारियों को सम्मानित करना चाहिए, बजाय इसके सरकार ने टैक्स ही बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि इस टैक्स का सारा असर उपभोक्ता पर पड़ेगा और भविष्य में काफी महंगाई भी बढ़ेगी. इसलिए वे सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर यह 2 फीसदी टैक्स वापस नहीं लिया गया तो वह मंडियों को बंद कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.