रोहतक: पीजीआई रोहतक में देर शाम तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. एक साथ तीन मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ये तीनों मरीज गुरुग्राम के रहने वाले थे. बीते दो दिन से इनका इलाज रोहतक के पीजीआई में चल रहा था.
गुरुग्राम से इलाज के लिए आए थे मरीज
जिन तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई, तीनों को गुरुग्राम से इलाज के लिए यहां भेजा गया था. हरियाणा में बीते करीब तीन हफ्ते से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली से सटे जिले गुरुग्राम, सोनीपत और झज्जर में बढ़े हैं. प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. सरकार की ओर से बुधवार शाम तक 14 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. हालांकि काफी संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में कोरोना की स्थिति
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अब तक करीब 106720 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 3294 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 331 है.