ETV Bharat / state

असम में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कमांडेंट, घर में हुआ कुछ ऐसा कि लगानी पड़ी छु्ट्टी के लिए अर्जी - बीएसएफ कमांडेंट के घर चोरी

रोहतक में बीएसएफ कमांडेंट के घर चोरी का मामला सामने आया है. मॉडल टाउन में बीएसएफ के घर चोर सेंध लगाकर 2 लाख रुपए कैश, 15 तोले सोना और जरूरी कागजात भी चुरा ले गए हैं. (Theft in BSF commandant house in Rohtak)

Theft in BSF commandant house in Rohtak
रोहतक में बीएसएफ कमांडेंट के घर चोरी
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 2:20 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में चोरी घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. बीएसएफ के एक कमांडेंट के मॉडल टाउन स्थित घर में घुसकर चोर 15 तोले सोना, करीब 2 लाख रुपए नकद और अन्य कागजात चुरा ले गए हैं. कमांडेंट फिलहाल असम के सिलचर में ड्यूटी पर तैनात है. वहीं, रोहतक स्थित कमांडेंट घर पर हमेशा ताला लगा रहता है. कमांडेंट के चाचा ने मोबाइल फोन पर चोरी की सूचना दी थी, जिसके बाद कमांडेंट ने रोहतक एसपी को ऑनलाइन शिकायत दी है.

मॉडल टाउन रोहतक निवासी विनीत सहगल असम के सिलचर में बीएसएफ के डीआईजी हेडक्वार्टर में कमांडेंट के तौर पर कार्यरत हैं. उनके माता-पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है. विनीत के रोहतक स्थित घर पर फिलहाल कोई नहीं रहता है. इसलिए घर पर हमेशा ताला लगा रहता है. घर की चाबी विनीत के चाचा सुरेंद्र सहगल के पास रहती है. विनीत सहगल पिछले साल छुट्टी पर आने के बाद 27 सितंबर को वापस सिलचर पहुंचे थे. उसके बाद से अब तक छुट्टी नहीं मिली है.

1 जून को चाचा सुरेंद्र सहगल ने विनीत को फोन करके सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है. जिसके बाद कमांडेंट ने इसकी सूचना तुरंत ही मॉडल टाउन पुलिस चौकी इंचार्ज को मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर दे दी. विनीत सहगल को पता चला है कि घर से 15 तोले सोना, करीब 2 लाख रुपए नकद, जमीन और नौकरी से संबंधित कागजात, कई मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, सीडी, घर के नल, पानी का मीटर, नए और कीमती कपड़े और अन्य सामान चोरी हुआ है. हालांकि बाकी सामान क्या चोरी हुआ है, इस बारे में विनीत के आने के बाद ही पता चल सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार

घर में चोरी की सूचना मिलते ही कमांडेंट विनीत ने घर आने के लिए छुट्टी अप्लाई कर दी, लेकिन मंजूर नहीं हुई. इसके बाद विनीत सहगल ने रोहतक एसपी को ई-मेल पर शिकायत कर दी. वहीं, एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा-380, 454 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Rewari Crime News: परिवार के साथ ससुराल गया था व्यक्ति, घर पहुंचे तो...

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में चोरी घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. बीएसएफ के एक कमांडेंट के मॉडल टाउन स्थित घर में घुसकर चोर 15 तोले सोना, करीब 2 लाख रुपए नकद और अन्य कागजात चुरा ले गए हैं. कमांडेंट फिलहाल असम के सिलचर में ड्यूटी पर तैनात है. वहीं, रोहतक स्थित कमांडेंट घर पर हमेशा ताला लगा रहता है. कमांडेंट के चाचा ने मोबाइल फोन पर चोरी की सूचना दी थी, जिसके बाद कमांडेंट ने रोहतक एसपी को ऑनलाइन शिकायत दी है.

मॉडल टाउन रोहतक निवासी विनीत सहगल असम के सिलचर में बीएसएफ के डीआईजी हेडक्वार्टर में कमांडेंट के तौर पर कार्यरत हैं. उनके माता-पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है. विनीत के रोहतक स्थित घर पर फिलहाल कोई नहीं रहता है. इसलिए घर पर हमेशा ताला लगा रहता है. घर की चाबी विनीत के चाचा सुरेंद्र सहगल के पास रहती है. विनीत सहगल पिछले साल छुट्टी पर आने के बाद 27 सितंबर को वापस सिलचर पहुंचे थे. उसके बाद से अब तक छुट्टी नहीं मिली है.

1 जून को चाचा सुरेंद्र सहगल ने विनीत को फोन करके सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है. जिसके बाद कमांडेंट ने इसकी सूचना तुरंत ही मॉडल टाउन पुलिस चौकी इंचार्ज को मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर दे दी. विनीत सहगल को पता चला है कि घर से 15 तोले सोना, करीब 2 लाख रुपए नकद, जमीन और नौकरी से संबंधित कागजात, कई मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, सीडी, घर के नल, पानी का मीटर, नए और कीमती कपड़े और अन्य सामान चोरी हुआ है. हालांकि बाकी सामान क्या चोरी हुआ है, इस बारे में विनीत के आने के बाद ही पता चल सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार

घर में चोरी की सूचना मिलते ही कमांडेंट विनीत ने घर आने के लिए छुट्टी अप्लाई कर दी, लेकिन मंजूर नहीं हुई. इसके बाद विनीत सहगल ने रोहतक एसपी को ई-मेल पर शिकायत कर दी. वहीं, एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा-380, 454 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Rewari Crime News: परिवार के साथ ससुराल गया था व्यक्ति, घर पहुंचे तो...

Last Updated : Jun 6, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.