रोहतक: रोहतक की टिटौली चौक के नजदीक एक कंपनी से स्क्रैप खरीदने आए दिल्ली के कबाड़ी की कार से उसका ड्राइवर 5 लाख रुपये चुरा कर फरार हो गया. ये कार चालक कबाड़ी के पास पिछले 12 सालों से नौकरी कर रहा था. सदर पुलिस स्टेशन में रविवार को इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. दिल्ली के मोती नगर का हेमंत कुमार कबाड़ी का काम करता है.
वह अपने ड्राइवर दिल्ली के शकूरबस्ती निवासी अभिनव उर्फ अंकुर त्रिपाठी को अपने साथ लेकर कार से रोहतक की टिटौली चौक के नजदीक सिप कंपनी में स्क्रैप खरीदने के लिए आया था. जिसके लिए कार में 5 लाख कैश रखा था. कुछ देर बार ड्राइवर अभिनव त्रिपाठी ने हेमंत कुमार से कहा कि वह वॉशरूम जा रहा है. लेकिन वह काफी देर तक वापस नहीं आया. हेमंत कुमार ने शक होने पर फोन पर कॉल की लेकिन संपर्क नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: खेत से ट्यूबवेल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, नशा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम
फिर उसने अपनी कार का पिछला शीशा तोड़कर चेक किया, तो बैग के अंदर 5 लाख कैश गायब था. इसके बाद हेमंत कुमार ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी. जिसमें बताया कि यह चोरी ड्राइवर अभिनव त्रिपाठी ने ही की है. वह कार की चाबी भी अपने साथ ले गया. हेमंत ने बताया कि अभिनव पिछले 12 साल से उसी के पास नौकरी कर रहा था. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसी के साथ पुलिस टीम ड्राइवर की तलाश में जुटी है.