रोहतक: छात्र संगठन इनसो ने परीक्षा के मुद्दे पर बुधवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में प्रदर्शन (Students protest in MDU) किया. बाद में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. गुलशन तनेजा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि जब कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए. इस पर रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार ही परीक्षाएं होंगी. दरअसल कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर से शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है.
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में अब परीक्षाएं भी होनी है. इस पर छात्र संगठन इनसो से जुड़े विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर अपनी बात रखी. इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मलिक का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सभी छात्र भयभीत हैं और मानसिक रूप से तनाव में हैं. इस महामारी ने छात्रों के पढ़ाई को पूरी तरह प्रभावित किया है. इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह कोरोना महामारी के समय में होने वाली परीक्षा पद्धति ही अपनाई जाए.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र
छात्र नेता ने साथ ही चेतावनी दी है कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समय रहते हुए छात्रों की सभी मांगों को नहीं माना तो मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा और प्रशासन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते इस समय पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान आगामी 26 जनवरी तक बंद हैं और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. सरकार को आशंका है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते विद्यार्थी प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए यह निर्णय लिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP