रेवाड़ी: दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती रेवाड़ी में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री बनवारी लाल ने कस्बा बावल के सर छोटूराम चौक का सौंदर्यकरण करते हुए सर छोटूराम की मूर्ति का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
'कमेरे वर्ग के मसीहा थे छोटूराम'
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बनवारी लाल ने कहा कि सर छोटूराम जैसी शख्सियत जिन्होंने देश के मजदूर, किसान और तमाम कमेरे वर्ग के लिए काम किया तथा किसानों की लगान माफ कराने का बड़ा काम किया.
सर छोटूराम किसी जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि सभी वर्गों के मसीहा थे. इसलिए हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलते हुए उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज में एकता और समानता कायम करनी चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे.
ये भी पढ़ें:- 'ए भोले किसान, मेरी दो बात मान ले- एक बोलना सीख, दूसरा दुश्मन को पहचान ले', सर छोटूराम जयंती विशेष
हरियाणा में विकास कार्य
वहीं बावल के विकास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बनवारीलाल ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान भी क्षेत्र में अनेक कराए हैं और आगे भी इसी तरह क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करते हुए इलाके में विकास के आयाम स्थापित कराए जाएंगे.
दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती
पूरा देश-प्रदेश आज किसान मसीहा सर छोटूराम की जयंती मना रहा है. उनका जन्म 24 नवंबर, 1881 में झज्जर के गांव गढ़ी सांपला (अब रोहतक) में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था. उन्हें अंग्रेज हुकुमत में किसानों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने के लिए जाना जाता था.