ETV Bharat / state

हरियाणा ग्रामीण बैंक सखी से 90 हजार छीनने वाला छठा आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - Snatching case in Rohtak

रोहतक खिड़वाली गांव में सर्व हरियाणा बैंक की सखी से स्नैचिंग करने वाले आरोपी (Snatching case in Rohtak) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में शामिल पांच आरोपी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है.

Snatching case in Rohtak
स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:17 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम ने रोहतक खिड़वाली गांव में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सखी से 90 हजार रुपये छीनने की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस वारदात में शामिल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

गौरतलब है कि खिड़वाली गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में सविता बैंक सखी का कार्य करती है. 28 अक्टूबर 2021 की सुबह के समय बैंक में लेन-देन के पैसे गिन रही थी. करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात युवक बैंक के अंदर घुसा और सविता से रुपयों भरा बैग छीनकर बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बैंक सखी के बयान दर्ज किए.

ये भी पढ़ें: karnal Road Accident: बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत, चचेरी बहन की डोली से पहले उठी अर्थी

सविता ने पुलिस को बताया कि बैग के अंदर 90 हजार रुपये थे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया. एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा को सौंपी थी. अपराध जांच शाखा प्रथम के प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने अब इस वारदात में शामिल रहे छठे आरोपी खिड़वाली गांव के अजीत उर्फ तितरू को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. प्रभारी ने बताया कि इससे पहले वारदात में शामिल 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Karnal: टायर फटने से अनियंत्रित छोटा हाथी ट्रक से टकराया, हादसे में दो युवकों की मौत

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम ने रोहतक खिड़वाली गांव में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सखी से 90 हजार रुपये छीनने की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस वारदात में शामिल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

गौरतलब है कि खिड़वाली गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में सविता बैंक सखी का कार्य करती है. 28 अक्टूबर 2021 की सुबह के समय बैंक में लेन-देन के पैसे गिन रही थी. करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात युवक बैंक के अंदर घुसा और सविता से रुपयों भरा बैग छीनकर बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बैंक सखी के बयान दर्ज किए.

ये भी पढ़ें: karnal Road Accident: बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत, चचेरी बहन की डोली से पहले उठी अर्थी

सविता ने पुलिस को बताया कि बैग के अंदर 90 हजार रुपये थे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया. एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा को सौंपी थी. अपराध जांच शाखा प्रथम के प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने अब इस वारदात में शामिल रहे छठे आरोपी खिड़वाली गांव के अजीत उर्फ तितरू को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. प्रभारी ने बताया कि इससे पहले वारदात में शामिल 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Karnal: टायर फटने से अनियंत्रित छोटा हाथी ट्रक से टकराया, हादसे में दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.