रोहतक: हरियाणा में लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा मामला रोहतक के शोरी क्लाथ मार्केट में चोरी का है. जहां कपड़े की दुकान में काम करने वाला नौकर दुकान से एक लाख 13 हजार रूपए चुरा कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के कलानौर में शोरी क्लाथ मार्केट में रोशन लाल की अन्नू वस्त्र भंडार के नाम से कपड़ों की दुकान है.
रोशन लाल ने अपनी दुकान पर बिहार के रहने वाले अर्जुन को काम पर रखा था. करीब एक सप्ताह पहले रोशन लाल दुकान के गल्ले में एक लाख 13 हजार 129 रूपए रखकर गया था. अगले दिन वह दुकान पर आया तो गल्ला खुला हुआ मिला और नकदी चोरी हुई मिली. रोशन लाल ने छत पर जाकर देखा तो अंदर से दरवाजे का कुंडा कटा हुआ था. वहीं दुकान पर काम करने वाला नौकर अर्जुन भी गायब मिला. जिसके बाद अर्जुन से संपर्क करने का भी प्रयास किया गया पर उसका फोन बंद मिला.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में जा रही महिला का रोडवेज बस में बैग चोरी, अंदर रखे थे जेवरात और हजारों रुपये
अर्जुन के परिचितों के यहां भी पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. रोशन लाल ने सिटी पुलिस स्टेशन में अर्जुन के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है. सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश कुमार सैनी का कहना है कि फरार नौकर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. इस टीम ने संभावित ठिकाने पर दबिश भी दी, लेकिन फिलहाल अर्जुन नहीं मिला.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP