रोहतक: आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया जा रहा है. सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी जानते हैं. जगह-जगह उनके किए कार्यों और बलिदानों को याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी जा रही है. वहीं हरियाणा के रोहतक में भी सरदार पटेल की 147वीं जयंती मनाई गई है.
सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2022) के मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी (Rohtak Run For Unity) दिखाकर रवाना किया.
इस दौड़ की शुरूआत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय खेल परिसर (Rohtak Maharishi Dayanand University) से हुई. टैगोर सभागार परिसर में कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान भाजपा सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरविंद शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों को याद किया. साथ ही उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र किया.