रोहतक: अक्सर ससुराल में मनमुटाव के बाद महिलाओं का मायके में चले आने की खबर तो आती ही रहती है. लेकिन बुधवार को रोहतक में एक महिला के लापता होने की खबर (Rohtak Woman missing) सामने आई है. दरअसल महिला का अपने ससुराल से मनमुटाव था. जिसके बाद महिला मायके में आकर ही रहने लगी थी और सोमवार को वो बिना घर पर बताए कहीं बाहर चली गई. 2 दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं लग पाया.
दरअसल रोहतक के सेक्टर-4 निवासी निकिता की शादी भिवानी के तालू गांव के मनदीप के साथ हुई थी. ससुराल पक्ष में मनमुटाव के चलते निकिता इन दिनों अपने मायके आई हुई थी. 24 जनवरी को वह अचानक ही घर से बिना किसी को बताए चली गई. रात तक भी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. महिला का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला. हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. इस बीच निकिता की मां रंजना को घर के अंदर बने मंदिर में एक चिट्ठी मिली. जिसमें सुसाइड करने की बात कही गई है और सुसाइड के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद, वकील पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा
इसके बाद रंजना ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की. इस शिकायत में यह भी बताया गया है कि पिछले साल जून में भी निकिता अचानक ही घर से चली गई थी, लेकिन अगले ही दिन लौट आई थी. इस बार वह घर नहीं लौटी और उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं जिले के रिठाल फौगाट गांव से लापता हुई 19 वर्षीय युवती का भी सुराग नहीं लग पाया है. सदर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. रिठाल फौगाट निवासी मनीषा अचानक ही बिना किसी को बताए हुए घर से चली गई. परिजनों ने तलाश भी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP