रोहतक: जिला रोहतक लिंगानुपात में (sex ratio ranking in haryana) सुधार के लिए पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है. जिले की इस उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला रोहतक को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे. पुरस्कार की राशि 5 लाख रुपए है. इस राशि को भविष्य में लिंगानुपात में सुधार के कार्य और महिला कल्याण के कार्य पर खर्च किया जाएगा.
हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को बधाई देते हुए कहा गया है कि उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने गंभीर प्रयास किए हैं. इन्हीं प्रयासों के चलते ही जिला रोहतक लिंगानुपात सुधार के कार्य में प्रथम आया है. जिला रोहतक को यह पुरस्कार कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए प्रदान किया गया है. उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार यह पुरस्कार पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के हाथों ग्रहण करेंगे.
उपायुक्त ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा ईमानदारी व निष्ठा से किए गए कार्य की बदौलत ही यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास लगातार जारी रहेंगे. लिंगानुपात में सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भ्रूण जांच व अन्य गैर कानूनी तरीके से कार्य करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पास की PHD प्रवेश परीक्षा, जानें कितने मिले नंबर
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार करने को लेकर सरकार की ओर से कई तरह की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया गया है, जिसमें बच्ची के जन्म पर उनके परिवार को सहायता राशि व अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं. वहीं बच्चियों के जन्म को लेकर भी गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव स्तर पर जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया जाता है. बता दें कि, रोहतक जिले का लिंगानुपात सबसे अधिक 952 है. जबकि प्रदेश में सबसे खराब हालत सोनीपत जिले की है. 2020 से लेकर नवंबर 2021 तक के आंकड़ों में रोहतक 952 लिंगानुपात के साथ प्रदेश भर में अव्वल रहा है. सिरसा व नूंह 925 लिंगानुपात के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP