रोहतक: मंगलवार को रोहतक में रोडवेज कर्मचारी नेताओं की हाई लेवल कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सरकार को कर्मचारी नेताओं के साथ हुई बैठक ओर उसमे लिए गए निर्णयों पर हुई बात को धरातल पर लाने की बात कही गई. अगर सरकार ने जल्द ही कर्मचारियो की मांगों को पूरा नही किया तो कर्मचारी फिर से रणनीति तय कर आंदोलन की राह पकड़ेंगे.
बैठक में तय की गई रणनीति
रोडवेज कर्मचारी नेताओं की हाई कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया की 31 दिसंबर को सरकार ने कर्मचारियो की जिन मांगों पर सहमति जताई थी उस को तुरंत प्रभाव से लागू करें. अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो कर्मचारी फिर से आंदोलन की राह अपनाएंगे ओर एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
इन मांगों पर हुई चर्चा
बैठक में रोडवेज कर्मचारियो की लंबित मांगों को पूरा करने, किलोमीटर स्कीम पर विचार करने बारे, कच्चे कर्मचाईयों को पक्का कर, 3 साल से पेंडिंग पड़ा बोनस, वर्कशॉप की छुट्टियों को लेकर ओर रोडवेज के बेड़े में बसे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. कर्मचारी नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सरकार ने अब भी कर्मचारियो के साथ वादा खिलाफी की तो कर्मचारी आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होंगे.