ETV Bharat / state

रोहतक में मेरठ दादरी हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बुधवार को रोहतक के मेरठ दादरी हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत (Rohtak Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है.

road accident in rohtak sampla
road accident in rohtak sampla
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:34 PM IST

रोहतक: सांपला में मेरठ दादरी हाईवे पर बुधवार को दो ट्रकों में भयानक भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान एक ट्रक का ड्राइवर डेढ़ घंटे तक अपनी केबिन में फंसकर जिंदगी और मौत से जूझता रहा. बड़ी मशक्कत के बाद आस-पास के लोगों ने उसे निकाला और अस्पताल में भर्ती किया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी तड़प रहे ड्राइवर को निकाला नहीं जा सका. इस बीच आस-पास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गये. लोगों ने एकजुट होकर पूरे ट्रक को खिसका दिया और ड्राइवर को जिंदा हालत में किसी तरह बाहर निकाल लिया. हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पलवल में सड़क हादसा: ओवरलोडिंग ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत

बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब मेरठ दादरी हाईवे पर सांपला से सोनीपत की ओर जाने के लिए एक ट्रक गलत साइड में चल पड़ा. सोनीपत की ओर से सांपला की ओर सही दिशा में आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. तुरंत लोगों ने गलत साइड से आ रहे ट्रक में मौजूद चालक व सहायक को गंभीर हालत में पीजीआई इलाज के लिए भेजा. हादसे में दूसरे ट्रक के क्लीनर और ड्राइवर की मौत हो गई. दोनों मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

road accident in rohtak sampla
हादसे में घायल ड्राइवर ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसा: एक की परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रोहतक: सांपला में मेरठ दादरी हाईवे पर बुधवार को दो ट्रकों में भयानक भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान एक ट्रक का ड्राइवर डेढ़ घंटे तक अपनी केबिन में फंसकर जिंदगी और मौत से जूझता रहा. बड़ी मशक्कत के बाद आस-पास के लोगों ने उसे निकाला और अस्पताल में भर्ती किया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी तड़प रहे ड्राइवर को निकाला नहीं जा सका. इस बीच आस-पास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गये. लोगों ने एकजुट होकर पूरे ट्रक को खिसका दिया और ड्राइवर को जिंदा हालत में किसी तरह बाहर निकाल लिया. हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पलवल में सड़क हादसा: ओवरलोडिंग ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत

बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब मेरठ दादरी हाईवे पर सांपला से सोनीपत की ओर जाने के लिए एक ट्रक गलत साइड में चल पड़ा. सोनीपत की ओर से सांपला की ओर सही दिशा में आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. तुरंत लोगों ने गलत साइड से आ रहे ट्रक में मौजूद चालक व सहायक को गंभीर हालत में पीजीआई इलाज के लिए भेजा. हादसे में दूसरे ट्रक के क्लीनर और ड्राइवर की मौत हो गई. दोनों मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

road accident in rohtak sampla
हादसे में घायल ड्राइवर ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसा: एक की परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.