सोनीपत: गोहाना में आईजी और सोनीपत एसपी ने आम जनता की सुरक्षा के लिए लगाए गए नाकों का दौरा किया. रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार और सोनीपत एसपी जशनदीप रंधावा ने शहर के सभी सात नाकों का दौरा किया.
इसके साथ ही उन्होंने शहर की सभी मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि कहीं लोग अभी भी बेवजह तो बाहर नहीं घूम रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जो भी व्यक्ति बेवजह घूम रहा है उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', सालों बाद अप्रैल में 20 तक पहुंचा AQI
गोहाना समता चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि समता चौकी नाके पर रोहतक रेंज आईजी संदीप खिरवार पहुंचे थे. उन्होंने सभी पुलिस जवानों का हालचाल पूछा और ड्यूटी अच्छे तरीके से करने के लिए कहा.
साथ में सभी गोहाना पुलिस मुलाजिम को कोरोना वायरस की जंग से जीतने के लिए भी प्रेरित किया और अपने आप को भी कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए कहा.