ETV Bharat / state

रोहतक में 912 ग्राम अफीम के साथ 2 पकड़े, रोडवेज बस में भी मिली 7 किलो चरस - रोहतक चरस पकड़ी

Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 912 ग्राम अफीम और 7 किलो 660 ग्राम चरस जब्त की है. इन मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Rohtak drug caught
Rohtak drug caught
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:15 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में 912 ग्राम अफीम और 7 किलो 660 ग्राम चरस जब्त की है. पहले मामले में रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा ने 2 युवकों को 912 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है. ये दोनों आरोपी ये अफीम राजस्थान से लाए थे. महम पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम शुक्रवार को गश्त कर थी.

इसी दौरान महम क्षेत्र में सीसर खास गांव के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. भिवानी की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकवाया गया. पूछताछ करने पर कार चालक की पहचान भिवानी के मिताथल निवासी महम उर्फ मिन्नी और उसके सहयोगी की पहचान रविंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने तलाशी ली तो महम के पास से 452 ग्राम और रविंद्र से 460 ग्राम अफीम बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी यह अफीम राजस्थान से खरीद कर लाए थे और इसे महम क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे.

वहीं दूसरे मामले में आगरा से रोहतक बस स्टैंड पर आई रोडवेज की बस में 7 किलो 660 ग्राम चरस मिली है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की रोहतक डिपो की एक बस आगरा से रोहतक बस स्टैंड पहुंची. इसके बाद वर्कशाप आई तो कंडक्टर संदीप ने बस में लावारिस हालत में मिला एक बैग गेट पर यार्ड शाखा में जमा कराया. यार्ड के कर्मचारी बैग के मालिक का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी लेने के लिए नहीं आया. फिर वर्कशाप के कर्मचारियों ने बैग में नाम पता तलाशने के लिए उसे खोला तो अंदर 19 पैकेट मिले जिन पर टेप लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें- पलवल में 137 किलो गांजा पत्ती के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

कर्मचारियों को संदेह हुआ कि पैकेट के अंदर नशीला पदार्थ हो सकता है. इसके बाद फोरमैन सुरेंद्र ने पुलिस को सूचित किया. बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम वर्कशाप पहुंची. बैग के अंदर पैकेट को खोला गया तो चरस बरामद हुई. वजन करने पर यह चरस कुल 7 किलो 660 ग्राम मिली. पुलिस ने इस संबंध में 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिला पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में 912 ग्राम अफीम और 7 किलो 660 ग्राम चरस जब्त की है. पहले मामले में रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा ने 2 युवकों को 912 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है. ये दोनों आरोपी ये अफीम राजस्थान से लाए थे. महम पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम शुक्रवार को गश्त कर थी.

इसी दौरान महम क्षेत्र में सीसर खास गांव के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. भिवानी की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रूकवाया गया. पूछताछ करने पर कार चालक की पहचान भिवानी के मिताथल निवासी महम उर्फ मिन्नी और उसके सहयोगी की पहचान रविंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने तलाशी ली तो महम के पास से 452 ग्राम और रविंद्र से 460 ग्राम अफीम बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी यह अफीम राजस्थान से खरीद कर लाए थे और इसे महम क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे.

वहीं दूसरे मामले में आगरा से रोहतक बस स्टैंड पर आई रोडवेज की बस में 7 किलो 660 ग्राम चरस मिली है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की रोहतक डिपो की एक बस आगरा से रोहतक बस स्टैंड पहुंची. इसके बाद वर्कशाप आई तो कंडक्टर संदीप ने बस में लावारिस हालत में मिला एक बैग गेट पर यार्ड शाखा में जमा कराया. यार्ड के कर्मचारी बैग के मालिक का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी लेने के लिए नहीं आया. फिर वर्कशाप के कर्मचारियों ने बैग में नाम पता तलाशने के लिए उसे खोला तो अंदर 19 पैकेट मिले जिन पर टेप लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें- पलवल में 137 किलो गांजा पत्ती के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

कर्मचारियों को संदेह हुआ कि पैकेट के अंदर नशीला पदार्थ हो सकता है. इसके बाद फोरमैन सुरेंद्र ने पुलिस को सूचित किया. बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम वर्कशाप पहुंची. बैग के अंदर पैकेट को खोला गया तो चरस बरामद हुई. वजन करने पर यह चरस कुल 7 किलो 660 ग्राम मिली. पुलिस ने इस संबंध में 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.