ETV Bharat / state

रोहतक: पुलिस को मिली बड़ी सफलता! हत्या, लूट और कई बड़ी वारदातों के आरोपी गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने कई संगीन वारदातों में फरार चल रहे आरोपी नवीन को गोवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर.

rohtak police arrested two most wanted
रोहतक पुलिस को मिली बड़ी सफलता! देखिए वीडियो
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:30 PM IST

रोहतक: हत्या का प्रयास, लूट, जान से मारने की धमकी और कई वारदातों में शामिल रहे आरोपी नवीन बुधवार जो फरार चल रहा था. उसे पुलिस ने गोआ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के भाई पंकज और प्रवीन अलग-2 मामलों में न्यायिक हिरासत में है.

बता दें कि आरोपी पंकज सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हुकम सिंह पर हुए जानलेवा हमले में शामिल रहा है. वहीं आरोपी नवीन बुधवार ने दिनांक 19.11.12 को अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. नवीन को अदालत रोहतक की तरफ से अपराधी घोषित किया गया है.

रोहतक पुलिस को मिली बड़ी सफलता! देखिए वीडियो

इन मामलों में हैं आरोपी!

  • 2017 की रात को आरोपी नवीन ने अपने साथी के साथ मिलकर राइडर-16 पर गश्त में तैनात सिपाही के साथ मारपीट की और सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया था. नवीन ने दिनांक 24.11.19 को जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी.
  • मार्च 2019 में सगे भाई पंकज और प्रवीन उर्फ टींकू ने सुखदेव को जान से मारने की धमकी दी. जिस संदर्भ में थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 125/19 अंकित है. मामलें में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. मामला विचाराधीन न्यायालय तथा मामलें में गवाही चल रही है.
  • दिनांक 24.11.19 को नवीन ने सुखदेव के मोबाईल पर संपर्क किया और अदालत में विचाराधीन चल रहे मामलें में उसके भाइयों के खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी. 29 नवंबर 2019 की रात को नवीन ने जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन पर जानलेवा हमला किया था जो हर्षवर्धन के घर पर खड़ी गाड़ी के शीशे पर गोली लगी. आरोपी मौके से फरार हो गया.
  • दिनांक 31.05.19 को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी पंकज, मोहित उर्फ शूटर व अन्य साथियों ने मिलकर पुरानी आईटीआई के पास बिजली बोर्ड के पैसे जमा कराने जा रहे कंपनी के कर्मचारी से करीब साढ़े चार लाख रुपये और लैपटॉप पिस्तौल की नोक पर लुटने की वारदात का अंजाम दिया था. जिस संदर्भ में थाना आर्यनगर रोहतक में अभियोग संख्या 183/19 अंकित है. वारदात में नवीन बुधवार फरार चल रहा था तथा बाकी सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.

ये भी पढ़ेंः- अब खेल-खेल में हुनर सीखेंगी नूंह की बेटियां, पांच दिवसीय फन कैंप का हो रहा है आयोजन

रोहतक: हत्या का प्रयास, लूट, जान से मारने की धमकी और कई वारदातों में शामिल रहे आरोपी नवीन बुधवार जो फरार चल रहा था. उसे पुलिस ने गोआ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के भाई पंकज और प्रवीन अलग-2 मामलों में न्यायिक हिरासत में है.

बता दें कि आरोपी पंकज सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हुकम सिंह पर हुए जानलेवा हमले में शामिल रहा है. वहीं आरोपी नवीन बुधवार ने दिनांक 19.11.12 को अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. नवीन को अदालत रोहतक की तरफ से अपराधी घोषित किया गया है.

रोहतक पुलिस को मिली बड़ी सफलता! देखिए वीडियो

इन मामलों में हैं आरोपी!

  • 2017 की रात को आरोपी नवीन ने अपने साथी के साथ मिलकर राइडर-16 पर गश्त में तैनात सिपाही के साथ मारपीट की और सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया था. नवीन ने दिनांक 24.11.19 को जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी.
  • मार्च 2019 में सगे भाई पंकज और प्रवीन उर्फ टींकू ने सुखदेव को जान से मारने की धमकी दी. जिस संदर्भ में थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 125/19 अंकित है. मामलें में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. मामला विचाराधीन न्यायालय तथा मामलें में गवाही चल रही है.
  • दिनांक 24.11.19 को नवीन ने सुखदेव के मोबाईल पर संपर्क किया और अदालत में विचाराधीन चल रहे मामलें में उसके भाइयों के खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी. 29 नवंबर 2019 की रात को नवीन ने जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन पर जानलेवा हमला किया था जो हर्षवर्धन के घर पर खड़ी गाड़ी के शीशे पर गोली लगी. आरोपी मौके से फरार हो गया.
  • दिनांक 31.05.19 को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी पंकज, मोहित उर्फ शूटर व अन्य साथियों ने मिलकर पुरानी आईटीआई के पास बिजली बोर्ड के पैसे जमा कराने जा रहे कंपनी के कर्मचारी से करीब साढ़े चार लाख रुपये और लैपटॉप पिस्तौल की नोक पर लुटने की वारदात का अंजाम दिया था. जिस संदर्भ में थाना आर्यनगर रोहतक में अभियोग संख्या 183/19 अंकित है. वारदात में नवीन बुधवार फरार चल रहा था तथा बाकी सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.

ये भी पढ़ेंः- अब खेल-खेल में हुनर सीखेंगी नूंह की बेटियां, पांच दिवसीय फन कैंप का हो रहा है आयोजन

Intro:हत्या का प्रयास, लूट, जान से मारने की धमकी देने की वारदातों में फरार आरोपी नवीन बुधवार गिरफ्तार
आरोपी को गोआ से किया पुलिस ने गिरफ्तार।

एंकर हत्या का प्रयास, लूट, जान से मारने की धमकी की कई वारदातों में शामिल रहे आरोपी नवीन बुधवार जो फरार चल रहा था को पुलिस ने गोआ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रोहतक लाकर गहनता से पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया है।

Body: आरोपी नवीन बुधवार उम्र 39 साल ने अपने घर में फोटोस्टेट की दुकान कर रखी थी। आरोपी के भाई पंकज बुधवार व प्रवीन बुधावर उर्फ टीन्कू अलग-2 मामलें में गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द है। आरोपी पंकज बुधवार सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हुकम सिंह पर हुए जानलेवा हमलें में शामिल रहा है।

आरोपी नवीन बुधावर ने दिनांक 19.11.12 को अपने साथियो के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था नवीन को अदालत रोहतक द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया है। 2017 की रात को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी के साथ मिलकर राईडर-16 पर गश्त में तैनात सिपाही के साथ मारपीट की तथा सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया।
नवीन बुधवार ने दिनांक 24.11.19 को जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 792/19 धारा 294,506 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
Conclusion: दिनांक मार्च 2019 में सगे भाई पंकज बुधवार व प्रवीन बुधवार उर्फ टींकू ने सुखदेव को जान से मारने की धमकी दी जिस संदर्भ में थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 125/19 अंकित है। मामलें में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। मामला विचाराधीन न्यायालय तथा मामलें में गवाही चल रही है। दिनांक 24.11.19 को नवीन बुधवार ने सुखदेव के मोबाईल पर संपर्क किया तथा अदालत में विचाराधीन चल रहे मामलें में उसके भाईयों के खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 793/19 धारा 195ए,294,506 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी अंकित है।
दिनांक 29.11.19 की रात को नवीन बुधवार ने जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन पर जानलेवा हमला किया था जो हर्षवर्धन के घर पर खड़ी गाड़ी के शीशे पर गोली लगी। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 803/19 धारा 307,120बी भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना शिवाजी कालोनी अंकित है।
दिनांक 31.05.19 को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी पंकज, मोहित उर्फ शूटर व अन्य साथियों ने मिलकर पुरानी आईटीआई के पास बिजली बोर्ड के पैसे जमा कराने जा रहे कंपनी के कर्मचारी से करीब साढ़े चार लाख रुपये व लेपटॉप पिस्तोल की नोक पर लुटने की वारदात का अंजाम दिया था। जिस संदर्भ में थाना आर्यनगर रोहतक में अभियोग संख्या 183/19 अंकित है। वारदात में नवीन बुधवार फरार चल रहा था तथा बाकी सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।
बाइट गोराखपाल डी एस पी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.