रोहतक: करोड़ों रुपये का बंगला, गाड़ी ओर अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक रोहतक मेयर मनमोहन गोयल और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की इनकम 1 लाख 80 हजार रुपए दिखाने पर पूरे हरियाणा में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने इस मामले पर विधानसभा में सरकार को जमकर घेरा. जबकि मेयर मनमोहन गोयल ने सफाई देते हुए विभाग को ही दोषी ठहराया है.
ये भई पढ़ें: परिवार पहचान पत्र के डाटा वेरिफिकेशन के लिए दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द, 8-9 जुलाई वर्किंग डे घोषित
मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि उनको मेयर बने हुए 4 साल से ऊपर का समय हो गया है. लेकिन उनके मेयर बनते ही उन्होंने सरकारी सुविधाओं को लेने से मना कर दिया था. उनका कहना है कि जो आदमी लाखों रुपये टैक्स देता है और साधन संपन्न है. वह पेंशन की तरफ देखे तो इससे ज्यादा दुखद और क्या हो सकता है. इस लापरवाही के लिए मेयर ने सिस्टम पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल की इनकम को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा ने सरकार के पोर्टल पर सवाल खड़े किए थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस सवाल पर खुद ही जबाब दिया था और सिस्टम पर सवाल खड़े किए. मेयर मनमोहन गोयल ने परिवार पहचान पत्र (PPP) पर ही सवाल उठाए हैं.
ये भई पढ़ें: भिवानी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी में मिली खामियां
रोहतक से भाजपा के मेयर मनमोहन गोयल और भाजपा के ही राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की आय परिवार पहचान पत्र में 1 लाख 80 हजार रुपए दिखाई गई है. बता दें कि 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले लोगों की हरियाणा सरकार बुढ़ापा पेंशन बना रही है. लेकिन शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. जिसके बाद विधानसभा में सरकार की खूब किरकिरी हुई.
परिवार पहचान पत्र का फॉर्म भी हमारे पास नहीं है. अगर उसमें भी हम देख लेते तो पहले ही दिन कह देते कि ये क्या दिखा रखा है. जो आदमी 15-20 लाख सालाना इनकम टैक्स भरता हो, जो व्यापार का इतना लेन देन करते हों और फिर वो पेंशन की तरफ देखें तो इससे ज्यादा दुखद क्या हो सकता है. ये पक्ष-विपक्ष का मामला नहीं है, भूपेंद्र हुड्डा ने जो कहा है वो एकदम सच कहा है. पूरे हरियाणा में ना जाने और कितने लोगों के नाम इसी तरीके से लिखे होंगे. इस मामले में जांच होनी चाहिए और कार्रवाई भी होनी चाहिए. विभाग द्वारा इतनी बड़ी गलती शर्मनाक है. मुझे उम्मीद है कि सरकार इतनी बड़ी लापरवाही के लिए एक्शन लेगी. मनमोहन गोयल, मेयर