ETV Bharat / state

हरियाणा में 2025 तक पूर्ण रूप से लागू होगी नई शिक्षा नीति: सीएम मनोहर लाल - Rohtak news update

महर्षि दयानंद सरस्वती के जयंती समारोह में शिरकत करने रोहतक पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने (CM Manohar Lal on new education policy) 2025 तक प्रदेश में पूर्ण रूप से नई शिक्षा नीति लागू करने की बात कही है. हालांकि देश में इसे वर्ष 2030 तक लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

CM Manohar Lal on new education policy
हरियाणा में 2025 तक पूर्ण रूप से लागू होगी नई शिक्षा नीति
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 5:52 PM IST

महर्षि दयानंद सरस्वती के जयंती समारोह में सीएम मनोहर लाल.

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर रोहतक में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में हुए इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद सरस्वती को याद किया. उन्होंने महर्षि दयानंद को आजादी का सूत्रधार बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद ने छुआछूत, पाखंड के खिलाफ भी अभियान चलाया था.

कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महर्षि दयानंद के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा जनहितकारी और महिलाओं के विकास और कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए हरियाणा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं.

पढ़ें: हरियाणा में जंगल सफारी के लिए CM और डिप्टी सीएम ने निर्धारित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, विशेषज्ञों से लेंगे सुझाव

प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर महिला कॉलेज स्थापित किए गए हैं. नए खोले गए 72 कॉलेज में 31 लड़कियों के हैं. इसके साथ ही हरियाणा पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. हरियाणा पुलिस की भर्ती में भी महिलाओं की संख्या 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत की गई है. अब इसे 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति को देश भर में वर्ष 2030 तक लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन हरियाणा में इसे वर्ष 2025 तक पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों को पुर्नजीवित करने का समय आ गया है.

पढ़ें: हरियाणा सरकार का फैसला, पंचकूला में 4 मंजिला इमारत निर्माण पर रोक

इस के लिए युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. वहीं, प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा. मौजूदा समय में रासायनिक खेती के कारण कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए भी कुछ हद तक रासायनिक खेती जिम्मेदार है.

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में ही दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की आधारशिला रखी.

महर्षि दयानंद सरस्वती के जयंती समारोह में सीएम मनोहर लाल.

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर रोहतक में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने की. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में हुए इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद सरस्वती को याद किया. उन्होंने महर्षि दयानंद को आजादी का सूत्रधार बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद ने छुआछूत, पाखंड के खिलाफ भी अभियान चलाया था.

कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महर्षि दयानंद के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा जनहितकारी और महिलाओं के विकास और कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए हरियाणा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं.

पढ़ें: हरियाणा में जंगल सफारी के लिए CM और डिप्टी सीएम ने निर्धारित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, विशेषज्ञों से लेंगे सुझाव

प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर महिला कॉलेज स्थापित किए गए हैं. नए खोले गए 72 कॉलेज में 31 लड़कियों के हैं. इसके साथ ही हरियाणा पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. हरियाणा पुलिस की भर्ती में भी महिलाओं की संख्या 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत की गई है. अब इसे 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति को देश भर में वर्ष 2030 तक लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन हरियाणा में इसे वर्ष 2025 तक पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों को पुर्नजीवित करने का समय आ गया है.

पढ़ें: हरियाणा सरकार का फैसला, पंचकूला में 4 मंजिला इमारत निर्माण पर रोक

इस के लिए युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. वहीं, प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा. मौजूदा समय में रासायनिक खेती के कारण कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए भी कुछ हद तक रासायनिक खेती जिम्मेदार है.

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में ही दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की आधारशिला रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.