रोहतक: जाट कॉलेज अखाड़े हुई 6 हत्याओं के आरोपी कोच सुखविंदर को रोहतक पुलिस ने 4 दिन के रिमांड के बाद आज एडिशनल सीजेएम ईशा खत्री की अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पुलिस अब गहनता से पूछताछ करेगी। अब तक की पुलिस पूछताछ में आरोपी अखाड़े से निकालने पर खफा था जिसका बदला लेने के लिए उसने 7 लोगों पर फायरिंग की थी आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या में प्रयोग किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 5 दिन के रिमांड के बाद आरोपी को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।
एसआईटी इंचार्ज डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी सुखविंदर को 4 दिन के रिमांड के बाद आज रोहतक अदालत में पेश किया गया अदालत ने आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया है जिसमें पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है ।अभी तक की पूछताछ में आरोपी कोच सुखविंदर नहीं 7 लोगों पर फायरिंग की थी जिसमें 6 की मौत हो चुकी है और एक कोच अमरजीत अभी मेदांता में उपचाराधीन है।
ये भी पढ़ें-रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे
डीएसपी ने बताया कि कोच सुखविंदर पहले रोहतक के मेहर सिंह अखाड़ा में कोचिंग देता था जहां से अमरजीत और उसके साथियों ने उसको वहां से निकलवा दिया था और अब वह जाट कॉलेज के कुश्ती अखाड़ा में कोचिंग दे रहा था जहां से उसके कोच मनोज ने इस अखाड़े से भी निष्कासित कर दिया था जिसको लेकर वह काफी खफा था और अब तक की पूछताछ में हत्या का कारण यही सामने आया है । पुलिस ने कहा है कि अब मिले 5 दिन के रिमांड पर पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी और पूरे साक्ष्य जुटाएगी ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
ये भी पढ़ें-रोहतक हत्याकांड: घायल बच्चे की भी हुई मौत, परिजनों ने जांच पर उठाए सवाल