ETV Bharat / state

एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही के साथ धोखाधड़ी, पल भर में शातिर ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 70 हजार - रोहतक में एसपी ऑफिस

हरियाणा के रोहतक में साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. एसपी ऑफिस में पदस्थ महिला सिपाही के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिला सिपाही की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Rohtak Fraud Case Rohtak Crime News)

Fraud with woman constable in Rohtak
रोहतक में साइबर ठगी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 9:01 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके जिले में साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर ठगी का नया मामला एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही के साथ साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. महिला सिपाही की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. आखिर महिला सिपाही साइबर ठगों के जाल में कैसे फंस गई और क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

क्या है पूरा मामला?: जानकारी के अनुसार रोहतक में एसपी ऑफिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ही ठगी का शिकार हो गई है. एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है, जिसमें बताया कि वह ऑफिस में ड्यूटी पर थी. इसी दौरान एक मोबाइल फोन नंबर से उसके पास कॉल आई. कॉल करने वाले ने परिचित बनकर कहा कि उसके पिता ने अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहा है. फिर शातिर ने इपनी बातों में उलझाकर कई अहम जानकारी उससे हासिल कर ली. कुछ देर बाद साइबर फ्रॉड ने महिला सिपाही के बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद महिला सिपाही ने फौरन आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दी. पीड़ित महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया.

रामनगर में भी एक महिला साइबर ठगी का शिकार: इसके अलावा रामनगर में भी एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठग ने रिश्तेदार का दोस्त बनकर पलक झपकते ही उसके बैंक अकाउंट से 47 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित महिला ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में बुधवार, 6 दिसंबर को इस संबंध में केस दर्ज करा दिया है. पीड़ित महिला का कहना है कि वह घर पर थी. इस दौरान उसकी सास के मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एक रिश्तेदार मनोज का दोस्त बताया. फिर कहा कि उसे कुछ रुपए भेजने हैं. जिसके बाद साइबर फ्रॉड ने महिला से बैंक अकाउंट समेत कई अहम जानकारियां हासिल कर ली. इसके बाद कॉल करने वाले पैसे भेजने के नाम पर उसके बैंक अकाउंट से 47 हजार रुपए निकाल लिए.

जांच में जुटी पुलिस: आर्य नगर पुलिस स्टेशन और शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों सावधानी बरतने की अपील की है. इस तरह से साइबर फ्रॉड के झांसे में आने से बचें.

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके जिले में साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर ठगी का नया मामला एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही के साथ साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. महिला सिपाही की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. आखिर महिला सिपाही साइबर ठगों के जाल में कैसे फंस गई और क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

क्या है पूरा मामला?: जानकारी के अनुसार रोहतक में एसपी ऑफिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ही ठगी का शिकार हो गई है. एसपी ऑफिस में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है, जिसमें बताया कि वह ऑफिस में ड्यूटी पर थी. इसी दौरान एक मोबाइल फोन नंबर से उसके पास कॉल आई. कॉल करने वाले ने परिचित बनकर कहा कि उसके पिता ने अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहा है. फिर शातिर ने इपनी बातों में उलझाकर कई अहम जानकारी उससे हासिल कर ली. कुछ देर बाद साइबर फ्रॉड ने महिला सिपाही के बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद महिला सिपाही ने फौरन आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दी. पीड़ित महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया.

रामनगर में भी एक महिला साइबर ठगी का शिकार: इसके अलावा रामनगर में भी एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठग ने रिश्तेदार का दोस्त बनकर पलक झपकते ही उसके बैंक अकाउंट से 47 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित महिला ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में बुधवार, 6 दिसंबर को इस संबंध में केस दर्ज करा दिया है. पीड़ित महिला का कहना है कि वह घर पर थी. इस दौरान उसकी सास के मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एक रिश्तेदार मनोज का दोस्त बताया. फिर कहा कि उसे कुछ रुपए भेजने हैं. जिसके बाद साइबर फ्रॉड ने महिला से बैंक अकाउंट समेत कई अहम जानकारियां हासिल कर ली. इसके बाद कॉल करने वाले पैसे भेजने के नाम पर उसके बैंक अकाउंट से 47 हजार रुपए निकाल लिए.

जांच में जुटी पुलिस: आर्य नगर पुलिस स्टेशन और शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों सावधानी बरतने की अपील की है. इस तरह से साइबर फ्रॉड के झांसे में आने से बचें.

ये भी पढ़ें: रोहतक में रेप के झूठे केस में फंसाना पड़ा महंगा, 7.5 लाख में समझौता करने में शामिल आरोपी महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: डॉक्टर को 2 मिलियन डॉलर के बैंक अकाउंट में नॉमिनी बनाने का झांसा देकर ठगी का मामला, महाराष्ट्र से नाइजीरियन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सस्ते में सामान बेचने वालों से हो जाइए सावधान, आपकी जेब को लगा देंगे चपत, नूंह में शिकंजे में आए ऑनलाइन ठगों से हुआ बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.