रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा और एसपी राहुल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और देर रात को जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर रोहतक, लाखन माजरा, महम और कलानौर में पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों पर जाकर औचक निरीक्षण किया
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने कहा है कि जांच के दौरान अगर किसी व्यक्ति के पास अवैध धन और शराब पाई गई तो उसके खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीसी और एसपी ने पुलिस नाकों पर एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा की जा रही वाहनों की जांच के कार्य को देखा और मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.
ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से उठा कांग्रेस का भरोसा! हरियाणा में नहीं करेंगे प्रचार
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखकर पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स की दो कंपनियां आ चुकी हैं और उन्हें नाकों पर तैनात किया गया है. पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया है.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने नामांकन ?
इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि उन्होंने जिले के अंतर्गत आने वाली चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 62 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 88 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नामांकन पत्र 31 महम विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं.
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से 18 नामांकन दाखिल किए गए हैं, रोहतक विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की संख्या 20 है. जबकि कलानौर विधानसभा क्षेत्र में 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम
- 27 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हुई
- 4 अक्टूबर नामांकन का आखिरी दिन था
- 7 अक्टूबर नाम वापस लेने का आखिरी दिन है
- 21 अक्टूबर को होगा हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
- 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे