रोहतक: जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठ कोरोना से जंग हार गए हैं. शनिवार सुबह एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. बता दें कि सतीश भालौठ पिछले 15 दिनों से संक्रमित थे और 12 दिन से निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था जिसकी वजह से उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और तबीयत बिगड़ने के वजह से उन्हें 4 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था.
बता दें कि सतीश भालौठ गांव के सरपंच रह चुके हैं और पिछले साल 20 जनवरी को उन्हें रोहतक जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया था. सतीश भालौठ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. अधिकारी हो या कोई भी बड़ा नेता वो अपने तरीके से ही अपनी बात को रखते थे और समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से सुलझाते थे.
ये भी पढ़ें: भिवानी के इस गांव में कोरोना से 7 दिन में 25 मौत, सरपंच ने गांव में लॉकडाउन के लिए लिखा अफसरों को पत्र
आपको बता दें कि रोहतक में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 21 मरीजों की जान गई, तो वहीं 400 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. शुक्रवार शाम तक जिले में कुल 1,747 एक्टिव मरीज थे और इनमें से 1,699 होम आइसोलेट हैं वहीं 48 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन में डॉक्टर! पानीपत में डॉक्टर पति पॉजिटिव हुआ तो पत्नी ने कर लिया सुसाइड
दूसरी तरफ 363 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब रिकवरी रेट 89.36 प्रतिशत है. कुल सैंपलिंग में से 5.4 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. प्रशासन के अनुसार जिले में पॉजिटिविटी दर में लगभग 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.