पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर की खटीक बस्ती में बाइक सवार 2 युवकों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में बाइक सवार 17 वर्षीय ऋषभ की मौत हो गई. वहीं दूसरा साथ 18 वर्षीय कृष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पतालः स्थानीय लोगों ने दोनों को वहां से सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार को सौंप दिया है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लाठी डंडा और चाकू से हमलाः जानकारी के अनुसार आरके पुरम निवासी 17 वर्षीय ऋषभ अपने दोस्त कृष निवासी विराटनगर के साथ मोटरसाइकिल पर खटीक बस्ती में आया था. यहां पर चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. चारों ने दोनों पर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया. ऋषभ के सिर और छाती पर लाठी डंडों और तेजधार हथियार से हमले किए गए. हमले में घायल अवस्था में कृष मौके से भागने में सफल रहा. वहीं ऋषभ वहीं फंसा रहा गया. इस दौरान हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
परिजनों के बयानों पर प्राथमिकीः जांच अधिकारी सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक लड़के की मृत्यु होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. ऋषभ के साथ एक दूसरा युवक घायल है. उनके साथ बातचीत की और परिजनों के बयानों के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. एसपी पानीपत ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी हैं.