रोहतक: कोरोना वायरस पूरे विश्व में महामारी का रूप लेता जा रहा है. अगर जल्द ही इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया तो ये भयानक विपदा के रूप में सामने आ जाएगा. वहीं रोहतक प्रशासन ने भी कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार
रोहतक उपायुक्त ने प्रशासन, डॉक्टर और 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
'कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है'
वहीं दूसरी ओर पीजीआईएमएस के एचओडी डॉ. ध्रुव चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को अगर सांस की तकलीफ या सांस लेने में तकलीफ हो जाती है तो वो ज्यादा खतरनाक हो जाता है. इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है बस कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके.
रोहतक में कोरोना टेस्ट के लिए मांगी इजाजत
उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस का टेस्ट रोहतक में भी हो और इसके लिए अतिरिक्त दवाइयों की भी मांग की गई है. डॉ. ध्रुव चौधरी ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई के वार्ड नम्बर 24 को अलग से कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर सोनीपत स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
उन्होंने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस लेने में ज्यादा तकलीफ जैसी कोई समस्या हो तो वो पीजीआई रोहतक में स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ है.