रोहतक: पटेल नगर के एक युवक को झांसे में लेकर साइबर ठग ने 2 लाख 92 हजार 400 रुपए ठग लिए. इस साइबर ठग ने फेसबुक पर महिला बनकर संपर्क किया था और बाद में मुंबई कस्टम में सामान फंसे होने की बात कहकर ठगी को अंजाम दिया. रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन में सोमवार को इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक पटेल नगर निवासी उमेश कुमार की फेसबुक के जरिए अमृता खोली नाम की महिला से संपर्क हुआ था. दोनों के बीच फिर फेसबुक मैसेंजर पर चैट शुरू हुई हो गई. इसके बाद मैसेंजर के जरिए उसने उमेश का मोबाइल नंबर मांगा. मोबाइल नंबर शेयर हुआ तो दोनों की व्हट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई. 20 अप्रैल को विदेश के एक मोबाइल नंबर से उमेश के पास कॉल आई. दूसरी ओर से एक महिला ने खुद को अमृता खोली के तौर पर परिचय देते हुए कहा कि वो इंडिया आ रही है. उसे यहां कुछ प्रॉपर्टी खरीदनी है.
ये भी पढ़ें- एप के जरिए लोन के चक्कर में युवती हुई साइबर ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला
अगले दिन उमेश के पास एक नंबर से दोबारा कॉल आई. जिसमें बताया गया कि वो मुंबई कस्टम से बोल रहे हैं और उनकी दोस्त अमृत का सामान यहां कस्टम में फंस गया है. उसके पास महंगी घड़ियां, ज्वेलरी, परफ्यूम, आईफोन और करीब 50 हजार पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट है. कस्टम क्लीयर के लिए 25 हजार 200 रुपए देने होंगे. उमेश ने झांसे में आकर अपने बैंक अकाउंट से दिए गए अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कर दी.
ठग यहीं नहीं रुके. इसके बाद भी बार-बार मोबाइल फोन पर कॉल आती रही. फिर 17 हजार और 50 हजार रुपए दोबारा उसने भेज दिए. अगले दिन अपने दोस्त से कहकर 30 हजार रुपए उसने और भेज दिये. इसके अलावा उमेश ने अपने पिता रविंद्र पाल के अकाउंट से 50 हजार और 20 हजार रुपए की राशि भी ट्रांसफर कर दी.
पीड़ित ने आखिर में अपने दोस्त के अकाउंट से भी उसने 20 हजार 200 रुपए उसी खाते में भेज दिए. इस तरीके से कुल 2 लाख 92 हजार 400 रुपये उसने दे दिये. बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक में शिकायत दी. साइबर पुलिस स्टेशन में जांच के बाद इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आप भी अपने फोन नंबर को Truecaller से परमानेंट हटाएं