रोहतक : रोहतक के कारौर गांव में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. खेत में बने कमरे से सामान चुराने के दौरान युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर दिनदहाड़े कमरे में रखे औजार और उपकरण चोरी कर ले जाता नजर आ रहा है. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है. आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार रोहतक के कारौर गांव के सुभाष चंद्र ने खेत में कमरा बना रखा है. जिसमें कृषि कार्य से संबंधित औजार व उपकरण रखे हुए हैं. यहां पहले भी एक बार चोरी हुई थी. इस वजह से इस कमरे में सुभाष ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे. सुभाष चंद्र ने बताया कि सुबह के समय वह खेत में बने कमरे में पहुंचा, तो उसे चोरी के बारे में पता चला. चोर इस कमरे से कृषि से संबंधित उपकरण चोरी कर ले गया है.
इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो उसमें एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है. हालांकि उस युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि इस कमरे की चाबी बाहर ही रखी हुई थी. चोर ने चाबी से ताला खोला और फिर चोरी कर फरार हो गया. सुभाष की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आईएमटी पुलिस स्टेशन में सुभाष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें: फरीदाबाद थाने के अंदर दो युवकों ने बनाई रील, गैंगस्टर गाने पर बनाई वीडियो वायरल
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर: एक अन्य वारदात में रोहतक के सुंदरपुर गांव में श्मशान भूमि में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सदर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम इस मामले की जांच कर रही है. सुंदरपुर निवासी प्रमिंद्र गांव की श्मशान भूमि पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर कहीं चला गया. जब वह कई दिन बाद लौटा, तो ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब थी. इस दौरान उसे पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाता नजर आया. सदर पुलिस स्टेशन में चोरी का केस दर्ज किया गया है.