ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: गिफ्ट वाउचर का लालच देकर महिला से एक लाख की ठगी - रोहतक की महिला से ठगी

rohtak crime news: हरियाणा के जिले रोहतक में एक महिला के साथ 99 हजार 998 रुपये की ठगी की गई. पीड़ित महिला के मुताबिक शातिर ठग ने महिला को गिफ्ट वाउचर भेजने का लालच दिया था.

rohtak-crime-news
गिफ्ट वाउचर का लालच देकर महिला से एक लाख की ठगी
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 11:56 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में एक महिला को साइबर ठग ने गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर ठग लिया. इस महिला के साथ 99 हजार 998 रुपये की ठगी की गई. मोबाइल फोन नंबर पर आए कॉल के झांसे में यह महिला आ गई थी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झज्जर जिला के बरहाना की नंदिता ने पुलिस को बताया कि रोहतक के सेक्टर-3 में रह रही है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि दीपक नाम के शख्स ने उसके लिए एक गिफ्ट वाउचर भेजा है. वह महिला भी झांसे में इसलिए आ गई, क्योंकि उसके पति और भाई दोनों का ही नाम दीपक है और ठग के जाल में फंसती (Rohtak Women Cheated From Fake Call) चली गई.

पीड़ित महिला के मुताबिक कॉल करने वाले ने आसपास का कोई अन्य व्हॉट्स ऐप नंबर मांगा. नंदिता ने उसे अपनी सास का नंबर दे दिया. इसके बाद सास के व्हट्सएप नंबर पर एक क्यूआर कोड भेजा गया. जिसे स्कैन किया गया तो नंदिरा के बैंक अकाउंट में एक रुपया आ गया, उसके पास फिर एक के बाद एक तीन और क्यूआर कोड भेजे गए. इन तीनों क्यूआर कोड को नंदिता ने स्कैन किया तो उसके अकाउंट से पहले 49 हजार 999 रुपये फिर 40 हजार रुपये और 9 हजार 999 रुपये कट गए. इस तरह कुल 99 हजार 998 रूपये निकाल लिए गए.

ये पढे़ं- Panipat Crime News: डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

नंदिता के खाते से पैसे कटने पर धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ, जिसके बाद मोबाइल नंबर पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ मिला. इसके बाद अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस बारे में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में एक महिला को साइबर ठग ने गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर ठग लिया. इस महिला के साथ 99 हजार 998 रुपये की ठगी की गई. मोबाइल फोन नंबर पर आए कॉल के झांसे में यह महिला आ गई थी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झज्जर जिला के बरहाना की नंदिता ने पुलिस को बताया कि रोहतक के सेक्टर-3 में रह रही है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि दीपक नाम के शख्स ने उसके लिए एक गिफ्ट वाउचर भेजा है. वह महिला भी झांसे में इसलिए आ गई, क्योंकि उसके पति और भाई दोनों का ही नाम दीपक है और ठग के जाल में फंसती (Rohtak Women Cheated From Fake Call) चली गई.

पीड़ित महिला के मुताबिक कॉल करने वाले ने आसपास का कोई अन्य व्हॉट्स ऐप नंबर मांगा. नंदिता ने उसे अपनी सास का नंबर दे दिया. इसके बाद सास के व्हट्सएप नंबर पर एक क्यूआर कोड भेजा गया. जिसे स्कैन किया गया तो नंदिरा के बैंक अकाउंट में एक रुपया आ गया, उसके पास फिर एक के बाद एक तीन और क्यूआर कोड भेजे गए. इन तीनों क्यूआर कोड को नंदिता ने स्कैन किया तो उसके अकाउंट से पहले 49 हजार 999 रुपये फिर 40 हजार रुपये और 9 हजार 999 रुपये कट गए. इस तरह कुल 99 हजार 998 रूपये निकाल लिए गए.

ये पढे़ं- Panipat Crime News: डकैती की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

नंदिता के खाते से पैसे कटने पर धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ, जिसके बाद मोबाइल नंबर पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ मिला. इसके बाद अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस बारे में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.