ETV Bharat / state

Rohtak Crime News : रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 6:47 PM IST

Rohtak Crime News : रोहतक में लगता है बदमाशों को कानून का डर नहीं रहा. दो बदमाश देर रात पिस्तौल लेकर एक महिला के घर पहुंचते हैं और काफी देर तक उसे बाहर से धमकाते रहते हैं. सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Rohtak Crime News criminals in woman house with pistol Rohtak Police Haryana News
रोहतक में बेख़ौफ़ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी
रोहतक में बेख़ौफ़ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी

रोहतक : न्यू जनता कॉलोनी में एक महिला के मकान के बाहर 2 युवक 13 मिनट तक हाथ में पिस्तौल लेकर घूमते रहे. हालांकि दरवाजा बंद होने की वजह से वे अंदर नहीं घुस सके.

जान से मारने की धमकी : बताया जा रहा है कि न्यू जनता कॉलोनी निवासी पूनम मकान में अपनी बच्ची के साथ रहती है. 21 अक्टूबर की रात 12 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 युवक मकान में घुसने की कोशिश करते हैं. दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में इन युवकों ने बाहर से ही गालियां देनी शुरू कर दी. साथ ही वे पूनम को जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें : Sonipat Crime News: सोनीपत में इंसानियत शर्मसार, कलयुगी मां नाले में चार माह का भ्रूण फेंककर फरार

शोर शराबा होने पर भागे बदमाश : उनमें से एक युवक के हाथ में पिस्तौल भी थी. महिला मकान के अंदर से ही सीसीटीवी कैमरे से इन युवकों की हरकत को देखती रही. एक युवक ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था और सिर पर लाल टोपी लगाकर रखी थी. जबकि दूसरा युवक हेलमेट लगाए हुए था. एक युवक ने अपनी पैंट से पिस्तौल निकालकर हाथ में ले लिया. जब शोर शराबा हुआ और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए तो वे दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : Gurugram Cyber ​​Crime News: यूट्यूब पर फोटो लाइक करने का टास्क देकर फ्रॉड करने वाला शातिर गिरफ्तार, देशभर में 69 मामले दर्ज, करीब 73 लाख रुपये की ठगी को दिया अंजाम

पुलिस को शिकायत : पूनम ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जांच टीम ने महिला के बयान दर्ज किए। पुलिस में दर्ज कराए बयान में महिला ने कहा कि उसे पहले भी 4 बार धमकी दी जा चुकी है. एसएचओ देशराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

रोहतक में बेख़ौफ़ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी

रोहतक : न्यू जनता कॉलोनी में एक महिला के मकान के बाहर 2 युवक 13 मिनट तक हाथ में पिस्तौल लेकर घूमते रहे. हालांकि दरवाजा बंद होने की वजह से वे अंदर नहीं घुस सके.

जान से मारने की धमकी : बताया जा रहा है कि न्यू जनता कॉलोनी निवासी पूनम मकान में अपनी बच्ची के साथ रहती है. 21 अक्टूबर की रात 12 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 युवक मकान में घुसने की कोशिश करते हैं. दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में इन युवकों ने बाहर से ही गालियां देनी शुरू कर दी. साथ ही वे पूनम को जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें : Sonipat Crime News: सोनीपत में इंसानियत शर्मसार, कलयुगी मां नाले में चार माह का भ्रूण फेंककर फरार

शोर शराबा होने पर भागे बदमाश : उनमें से एक युवक के हाथ में पिस्तौल भी थी. महिला मकान के अंदर से ही सीसीटीवी कैमरे से इन युवकों की हरकत को देखती रही. एक युवक ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था और सिर पर लाल टोपी लगाकर रखी थी. जबकि दूसरा युवक हेलमेट लगाए हुए था. एक युवक ने अपनी पैंट से पिस्तौल निकालकर हाथ में ले लिया. जब शोर शराबा हुआ और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए तो वे दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : Gurugram Cyber ​​Crime News: यूट्यूब पर फोटो लाइक करने का टास्क देकर फ्रॉड करने वाला शातिर गिरफ्तार, देशभर में 69 मामले दर्ज, करीब 73 लाख रुपये की ठगी को दिया अंजाम

पुलिस को शिकायत : पूनम ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जांच टीम ने महिला के बयान दर्ज किए। पुलिस में दर्ज कराए बयान में महिला ने कहा कि उसे पहले भी 4 बार धमकी दी जा चुकी है. एसएचओ देशराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 22, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.