ETV Bharat / state

रोहतक में हुई आर्मी जवान की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, इसलिए हुआ था मोहित का मर्डर - रोहतक में फौजी की हत्या

रोहतक में सेना के जवान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 8 अगस्त की सुबह आर्मी जवान मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोहित एक महीने की छुट्टी पर आया था.

Army Jawan Killed in Rohtak
Army Jawan Killed in Rohtak
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:58 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने चमारिया गांव में आर्मी जवान की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरूवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापा मार रही है. गौरतलब है कि 8 अगस्त को चमारिया गांव में आर्मी जवान मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

8 अगस्त को मोहित बुलेट मोटरसाकिल पर भतीजे जश्न को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था. मृतक के चाचा कुलदीप की शिकायत पर चमारिया गांव के ही संदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. 16 जून 2020 को मोहित के पिता भूप सिंह की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में मोहित गवाह था और गुरूवार को कोर्ट में गवाही होनी थी. 26 वर्षीय मोहित की 2 साल पहले इंडियन आर्मी में भर्ती हुई थी.

ये भी पढ़ें- छुट्टी पर आये फौजी की गोली मारकर हत्या, 3 साल पहले हुए पिता के मर्डर में गवाह था मृतक, 4 दिन बाद होनी थी गवाही

फिलहाल मोहित की पोस्टिंग बरेली में थी. वह कोर्ट में गवाही देने के लिए 12 दिन पहले एक महीने की छुट्टी पर गांव आया हुआ था. पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के चाचा ने बताया था कि आरोपी संदीप ने ही 3 साल पहले उसके भाई भूप सिंह की हत्या की थी. वह फिलहाल सोनीपत के गोरड़ गांव में रह रहा है. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.

एसपी हिमांशु गर्ग ने इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा था. प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल रहे एक आरोपी चमारिया गांव निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है. रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी संदीप ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते मोहित की हत्या की है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में मां-बाप की हत्या करने के बाद सीसीटीवी में भागते दिखा आरोपी बेटा

रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने चमारिया गांव में आर्मी जवान की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरूवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापा मार रही है. गौरतलब है कि 8 अगस्त को चमारिया गांव में आर्मी जवान मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

8 अगस्त को मोहित बुलेट मोटरसाकिल पर भतीजे जश्न को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था. मृतक के चाचा कुलदीप की शिकायत पर चमारिया गांव के ही संदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. 16 जून 2020 को मोहित के पिता भूप सिंह की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में मोहित गवाह था और गुरूवार को कोर्ट में गवाही होनी थी. 26 वर्षीय मोहित की 2 साल पहले इंडियन आर्मी में भर्ती हुई थी.

ये भी पढ़ें- छुट्टी पर आये फौजी की गोली मारकर हत्या, 3 साल पहले हुए पिता के मर्डर में गवाह था मृतक, 4 दिन बाद होनी थी गवाही

फिलहाल मोहित की पोस्टिंग बरेली में थी. वह कोर्ट में गवाही देने के लिए 12 दिन पहले एक महीने की छुट्टी पर गांव आया हुआ था. पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के चाचा ने बताया था कि आरोपी संदीप ने ही 3 साल पहले उसके भाई भूप सिंह की हत्या की थी. वह फिलहाल सोनीपत के गोरड़ गांव में रह रहा है. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.

एसपी हिमांशु गर्ग ने इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा था. प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल रहे एक आरोपी चमारिया गांव निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है. रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी संदीप ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते मोहित की हत्या की है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में मां-बाप की हत्या करने के बाद सीसीटीवी में भागते दिखा आरोपी बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.