रोहतक: 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी की नजर पिछड़ा वर्ग पर है. पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज (सोमवार, 4 दिसंबर को) रोहतक में सम्मेलन बुलाया है. ओल्ड आईटीआई मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामनिवास घडोला करेंगे. साथ ही कांग्रेस के सभी विधायक भी शिरकत करेंगे. पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि थे, लेकिन उन्हें राजस्थान में कांग्रेस पर्यवेक्षक बनाया गया है. इस वजह से अब दीपेंद्र हुड्डा पिछड़ा वर्ग के लिए तमाम तरह की घोषणाएं कर सकते हैं.
रोहतक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में दीपेंद्र हुड्डा: हरियाणा में पिछड़ा वर्ग की आबादी करीब 48 फीसदी है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाकर बजट निर्धारित किया जाए. इसके अलावा कम से कम 2 करोड़ रुपए तक ऋण को बिना ब्याज और गारंटी दिया जाए. पंचायती राज एवं शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग- ए को केवल 8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जो बहुत कम है. वहीं, पिछड़ा वर्ग ए और बी की आबादी लगभग क्रमशः 32 प्रतिशत और 16 प्रतिशत है. इसलिए आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाए.
निजी क्षेत्र में भी आरक्षण नीति लागू करने की मांग: कांग्रेस ने जातीय जनगणना की मांग करने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी आरक्षण नीति लागू करने की मांग है. लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा में पिछड़े वर्ग को आबादी के अनुसार टिकट दी जाए. पिछड़ा वर्ग के नेता एवं सम्मेलन के आयोजक कुलदीप केडी और लोकीराम प्रजापति का कहना है कि पिछड़ा वर्ग अपनी मांगों को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने रखेगा और मांग करेगा की 2024 के चुनावी घोषणा पत्र में उनकी मांगों को प्रमुख रूप से शामिल किया जाए. बता दें कि रविवार, 3 दिसंबर के दीपेंद्र हुड्डा ने पानीपत जिले के कई क्षेत्रों में रैली की थी.
-
आज देर सायं पानीपत के काबड़ी गांव में भाई अमर सिंह रावल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में। pic.twitter.com/mBzffRjiIY
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज देर सायं पानीपत के काबड़ी गांव में भाई अमर सिंह रावल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में। pic.twitter.com/mBzffRjiIY
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 3, 2023आज देर सायं पानीपत के काबड़ी गांव में भाई अमर सिंह रावल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में। pic.twitter.com/mBzffRjiIY
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 3, 2023
ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए क्यों अहम हो सकते हैं पांच राज्यों के चुनावी नतीजे?
ये भी पढ़ें: अगर सचिन पायलट के चेहरे पर लड़ा जाता राजस्थान का चुनाव तो शायद नतीजे अलग होते - प्रमोद कृष्णम