रोहतक: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में हरियाणा के बॉक्सर अमित पंघाल ने वनुआटू के नामरी बेरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 किलोवर्ग मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की. अमित पंघाल ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार वो इस मेडल का रंग सोने में बदलना चाहेंगे. हालांकि टोक्यों ओलंपिक में वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे थे, इस बार उम्मीद है कि अमित पंघाल अपना बेस्ट देंगे.
अमित पंघाल मूल रूप से रोहतक जिले के मायना गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1995 को हुआ था. गांव में कोच अनिल धनखड़ की प्राइवेट बॉक्सिंग एकेडमी में अमित के भाई अजय ने प्रैक्टिस शुरू की. कुछ दिनों की प्रैक्टिस के बाद 2006 में अमित भी वहां जाने लग गया. दोनों भाइयों ने एक साथ प्रैक्टिस की और स्टेट बॉक्सिंग चैंपियन बन गए. बाद में भाई अजय ने बॉक्सिंग छोड़ दी थी. इसके बाद अमित पंघाल का सिलसिला लगातार जारी रहा.
करियर की शुरुआत में ही दिसंबर 2009 में औरंगाबाद में हुई 25वीं सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया. साल 2010 में चेन्नई और साल 2011 में पुणे में हुई सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर अमित पंघाल ने अपनी पहचान बनानी शुरू की. साल 2012 में पटियाला में हुई 45वीं जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में अमित ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया.
इसी साल विशाखापट्टनम में हुई प्रथम डॉक्टर बीआर अंबेडकर ऑल इंडिया पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. अमित पंघाल (boxer amit panghal rohtak) ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और राज्य स्तरीय कई चैंपियनशिप में उन्हें बेस्ट बॉक्सर का खिताब मिला. अमित पंघाल उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने वर्ष 2017 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था.
अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल जीते हैं. एशियन चैंपियनशिप 2017 में ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल और 2021 में सिल्वर मेडल जीता है. अमित पंघाल ने रोहतक के जाट कॉलेज से ग्रेजुएशन पास की है. वो भारतीय सेना में कार्यरत हैं. अमित पंघाल के पिता विजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार वो गोल्ड मेडल हासिल करेगा.