रोहतक: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से पूरे देश के शहरों के स्वच्छता के आंकड़े हाल ही में जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक रोहतक में वायु गुणवत्ता सूचकांक 54 दर्ज किया गया है. इन आंकड़ों से युवाओं में खुशी का माहौल है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों से सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर भी काफी खुश दिखाई दिए.
मनीष ग्रोवर ने कहा कि जो स्वच्छ हवा का सूचकांक आया है उससे वो काफी खुश हैं क्योंकि जब से वह शहर के विधायक बने हैं उन्होंने लगातार शहर की स्वच्छता की ओर ध्यान दिया है. शहर में 24 घंटे सफाई का काम जारी रहता है, पेड़ों की संख्या बढ़ी है और उनकी तमन्ना है कि एक दिन वह रोहतक को ट्रैफिक जॉन फ्री करने में सफल होंगे.