रोहतक: रोहतक के रामनगर में शादी के 20 दिन बाद ही दुल्हन घर से गायब हो गई. इस संबंध में महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना रोहतक ने फिलहाल गुमशुदगी के मामले में केस दर्ज किया है. हालांकि पीड़ित का कहना है कि घर की अलमारी में रखे जेवरात और 50 हजार रुपए भी गायब हैं. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने एक युवक पर शक जताया है, पुलिस इस एंगल को लेकर भी जांच कर रही है.
रोहतक के रामनगर कॉलोनी के रहने वाले साहिल ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना रोहतक में शिकायत दर्ज करवाई है कि करीब 20 दिन पहले उसकी शादी तन्नू नाम की युवती से हुई थी. वह सोनीपत की रहने वाली थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और घर में भी खुशी का माहौल था. देर रात जब 2 बजे के आसपास जब मेरी आंख खुली तो मेरी पत्नी कमरे में नहीं थी. जिसकी घर में हर जगह तलाश की लेकिन वह घर में नहीं थी.
पढ़ें : रेवाड़ी में बावरिया गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर हथियारों के साथ करते थे लूटपाट
इस पर साहिल और उसके परिजनों को तन्नू पर शक हुआ तो उन्होंने अलमारी को चेक किया. इस दौरान अलमारी में रखी सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, लेडीज अंगूठी और 50 हजार रुपए गायब मिले. घर में इतनी बड़ी चोरी होने पर साहिल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना रोहतक ने पीड़ित साहिल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विवाहिता शादी के बाद से एक युवक से फोन पर बात किया करती थी. परिजनों को शक है कि उसकी पत्नी उस युवक के साथ कहीं चली गई है.
पढ़ें : रोहतक में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, नशीले पदार्थ समेत 2 महिलाएं और 2 युवक गिरफ्तार
वहीं, शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना रोहतक के पुलिस अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि रामनगर कॉलोनी रोहतक में एक युवक की पत्नी लापता हो गई है. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है और आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक लेडीज अंगूठी जो की शादी में दी थी और अलमारी से 50 हजार रुपए गायब हैं.