रोहतक: मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई. खबर है कि रोहतक दिल्ली हाइवे पर खरावड़ गांव के नजदीक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक पर सवार छात्रा की मौत हो गई. छात्रा बीए तृतीय वर्ष में पढ़ती थी. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्र और छात्रा को टक्कर मारी थी. जिसके बाद से कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
रोहतक पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. छात्रा दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. जो रोहतक के जाट कॉलेज में बीए तृतीय वर्षीय की छात्रा थी. वो कॉलेज में पढ़ने के बाद अपने दोस्त आशू के साथ बाइक पर वापस दिल्ली जा रही थी. जब दोनों टहलनाथ गौशाला खरावड़ गांव के पास पहुंचे, तो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे शीतल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशू गंभीर रूप से घायल हो गया.
रोहतक के निजी अस्पताल में आशू का इलाज जारी है. वहीं चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शीतल के परिजनों को सूचित किया. सूचना मिलने पर शीतल के चाचा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवाया गया. मृतका के चाचा की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पलवल में ट्रैक्टर चालक ने 11 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
उधर शादी समारोह में आए एक व्यक्ति की भराण गांव के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई. भिवानी के बामला गांव का अमित पाल भराण गांव में एक शादी समारोह में आया हुआ था. जिसके बाद वो वापस बाइक पर घर जा रहा था. भराण गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे अमिल पाल की मौके पर ही मौत हो गई. महम पुलिस स्टेशन में इस संबंध में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों ही मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.