रोहतक: यौन शोषण के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 48 घंटों की पैरोल दी गई थी लेकिन 12 घंटे में ही राम रहीम को वापस रोहतक के सुनारिया जेल में आना पड़ा. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा राम रहीम की पैरोल को लेकर विरोध जताया गया था जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राम रहीम को वापस सुनारिया जिले आना पड़ा.
ये भी पढ़ें: रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को मिली 48 घंटे की पैरोल, मां की बीमारी का दिया हवाला
बता दें कि शुक्रवार सुबह 6 बजे राम रहीम को सुनारिया जेल से निकाला गया था और करीब सवा सात बजे मानरेसर और तावडू के नजदीक फार्म हाउस पर राम रहीम को लेजाया गया. बड़ी बात ये है कि यहां राम रहीम की मां के साथ-साथ हनीप्रीत भी मौजूद थी. वहीं राम रहीम के परिवार के तमाम सदस्य भी फार्म हाऊस पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में कबूतरों को दाना डालती दिखी हनीप्रीत, वीडियो हुआ वायरल
लोकिन राम रहीम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 5 बजे फार्म हाऊस से वापस रोहतक की सुनारिया जेल के लिए ले जाया गया और शाम को 6 बजकर 35 मिनट पर वापस राम रहीम सुनारिया जेल पहुंच गया.