रोहतक: ट्रैफिक नियमों में बदलाव के बाद रोहतक पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर भारी मात्रा में चालान काटे. पुलिस ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी भरकम चालान के मद्देनजर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर आवारागर्दी और वाहन चालक के पास पर्याप्त कागजात न होने पर चालान किए. पुलिस के अनुसार किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भारी-भरकम चालान भी किया जाएगा.
ये भी जानें- पलवल: शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
पुलिस के मुताबिक नियमों की अवहेलना करने में महिलाएं भी कम नहीं दिखी. जिन महिलाओं के पास हेलमेट और जरूरी कागजात नहीं थे, उन्हें रोका गया और उनके चालान किए गए. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी रुकवा कर वाहनों की चेकिंग की गई. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों को आगे से जरूरी कागजात और हेलमेट रखने की हिदायत भी दी गई.